अच्छेलाल TPSG Sunday, August 8, 2021, 12:03 PM अच्छेलाल के घर में अम्बेडकर जी की फोटो लगी है। अच्छेलाल की "अच्छी" पत्नी सारे व्रत रखती है। अच्छेलाल बिला नागा मन्दिर जाते हैं। समय-समय पर सत्यनारायण की कथा करवाते हैं। ये सब देखकर अच्छेलाल के परदादा के दादा खुश हो रहे होंगे। जब वे जिन्दा थे तो उनको कमर में घण्टी बाँध कर चलना पड़ता था। घर में कथा करवाने की जुर्रत करते तो मार ही डाले जाते! परदादा के दादा खुश क्यों ना हो! जिस धर्म से निकली जाति व्यवस्था ने उनको इतनी यातना दी उसमें उनका अच्छेलाल शामिल हो गया है, और खुश है। कभी-कभी अच्छेलाल को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात हो जाती है। पर उसकी क्या चिन्ता करना! अच्छेलाल से छोटी जाति के लोग भी हैं। अच्छेलाल भी उनका छुआ कहाँ खाते-पीते हैं! जाति व्यवस्था अमर रहेगी। अब इसकी रखवाली करने वालों में अच्छेलाल भी शामिल है ! अखंड ज्ञानी hemraj boudha Tags : Satyanarayan temple Achhelal picture of Ambedkar