भाजपाइयो ने देश में जहर घोल दिया है . TPSG Monday, March 22, 2021, 03:01 PM भाजपाइयो ने देश में जहर घोल दिया है . एक भोला भला आदमी बता रहा था कि पाकिस्तान में आजादी के वक़्त कुल 7 लाख हिन्दू थे जो अब 2 लाख ही बचे हुए हैं . वो बता रहा था कि मोदी प्रधान मंत्री नही बने होते तो राहुल गांधी इन 6-7 वर्षों में देश को मुस्लिम देश बना दिया होता . उसका कहना था कि आपके (मेरे ) जैसे हिन्दू ही गाद्दार हैं जो मुसलमानों का पक्ष लेते हैं . उसका ये भी मानना है आने वाले 10 साल में जब मुस्लिम की जन संख्या आज से दुगुनी हो जायेगी तो वो यहां हिन्दुओं को रहने नही देंगे . मेरा गुस्सा भरा एक सवाल के जबाब में अफसोस जताया कि अडवानी जी ने मुस्लिम दामाद चुन कर गलती किया था . उसका साफ साफ मानना है कि भारत में मुसलमान नही रहना चाहिए , तो मैने पूछा कि मोदी में औकात है कि मुसलमान को यहां से भगा दे ??? मैने पूछा कि कोई ऐसा भाजपा या आर एस एस के एक भी आदमी का नाम बाताओं जो देश के आजादी में लडाई लडा हो या शहीद हुआ हो ???? यह तो रही अनपढ़ की बात अब एक पढ़े लिखे की भी बात सुनाता हूँ उनका मानना है कि देश को पूंजीपती ही चला पायेंगे और पूंजीपती ही सबसे ज्यादा tax देते हैं, ज़िससे देश चलता है . सबका निजिकरण होने से देश विकास करेगा . प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपया होने से कोई दिकत नही है . मेरा निजी तौर पर मानना है कि भाजपा इन विगत 6-7 वर्षों में बड़े पैमाने पर जाहीलो का फौज पैदा किया है, और बहुत ईमान्दारी से मेहनत कर के ऐसा जाहील पैदा किया है , इसके लिए उसके सारे के सारे शक्तियां लगी हुई है, जो देश को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नही छोडेंगे . मेरा ये भी मानना है कि मुख्य विपक्षी पार्टीयां भी इसके लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है . इसलिय जो भी न्याय पसंद लोग है उन्हे ही ये ज़िमेदारी लेनी पडेगी और देश , संविधान , बंधुत्व , समानता आदि इतिहास के पन्नो में कही दर्ज ना हो जाये इसके लिए कुछ ना कुछ करने की ज़रुरत है . आईये मिल कर मुल्क बचाये आपका अरविंद कुमार चक्रवर्ती 9931882127 Tags : highest tax bourgeoisie believes illiterate country freedom person