फिल्मो में अंधविश्वास TPSG Thursday, April 13, 2023, 08:49 AM राजा रवि वर्मा, हनुमान प्रसाद पोद्दार और दादा साहेब फाल्के बस ये तीन लोगों ने पूरे देश को अंधविश्वास और पाखण्ड के दलदल में धकेलने में कोई कसर ना छोड़ी। रवि वर्मा ने पहली बार काल्पनिक ईश्वर की तस्वीरें बनाई, हनुमान प्रसाद पोद्दार ने कैलेन्डर और किताबों में छापा, और दादा साहेब फाल्के ने फिल्में बनाईं । बची कसर रामानंद सागर ने पूरी की,अब तो जैसे बाढ़ ही आई हुई है,अलग से चैनल ही खड़े हो गए हैं।उसके अलावा हर चैनल की सुबह आम आदमी को मूर्ख बनाने से ही होती है। हर चैनल पर भविष्य बताने वाले बैठे हैं वो भी ऐसे जिन्हें खुद का ही भविष्य नहीं पता। जनता का क्या है जिसे भेड़ बने रहकर ही तसल्ली होनी है उसे भला कौन रोक सकता है..? और फिर इंसान बने रहने हेतु खुद की बुद्धि को जिंदा भी तो रखना पड़ता है जो उनके बूते की बात ही नहीं। Tags : Dadasaheb Phalke Hanuman Prasad Poddar Raja Ravi Verma