imagesimagesimagesimages
Home >> समाचार >> पुण्यतिथि पर बाबा साहब को भूले शिवराज सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री मिश्रा

पुण्यतिथि पर बाबा साहब को भूले शिवराज सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री मिश्रा

Narendra Shende
narendra.895@rediffmail.com
Wednesday, December 8, 2021, 11:16 AM
Mishra

पुण्यतिथि पर बाबा साहब को भूले शिवराज सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री मिश्रा

भोपाल। रोजाना सुबह-सुबह अपने निवास पर मीडिया का मजमा लगा कर हर छोटी-बड़ी बात पर प्रतिक्रिया देने वाले शिवराज सरकार के प्रवक्ता और और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर कोई ही भूल गए।

मिश्रा ने सुबह मीडिया के सामने देश- प्रदेश और दुनिया के हर मुद्दे पर बात की लेकिन उन्होंने बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर न तो उन्हें श्रद्धांजलि दी और न ही दो शब्द बोले। आज पूरा देश बाबा साहब को याद कर रहा है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने संसद में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहा पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा उस दतिया जिले चुनकर आते हैं जहां बाबा साहब के अनुयायियों यानी कि अनुसूचित जाति का सबसे ज्यादा आबादी है।





Tags : Bhopal board office square Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Parliament Prime Minister remembering Mahaparinirvan Divas Babasaheb tribute neither country morning media