राजा की हत्या TPSG Saturday, August 24, 2024, 01:59 PM पुष्यमित्र शुंग की हत्या बौद्ध राजा मिनांडर और जैन राजा खारवेल ने मिलकर की थी। यह बौद्ध और जैन श्रमणों का कट्टर विरोधी था। यह दो राजा उसे जिंदगीभर भगाते रहे इसलिए पुष्यमित्र पाटलिपुत्र में अधिक काल तक अधिकार नहीं जमा सका और भागकर उज्जैयिनी चला गया था. साकेत तो वह कभी भी नही गया. Tags : Pataliputra Pushyamitra life throughout chasing