imagesimagesimagesimages
Home >> समाचार >> त्रिरत्न बुद्ध विहार सारनी में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गयी त्रिगुणी वैशाख पूर्णिमा

त्रिरत्न बुद्ध विहार सारनी में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गयी त्रिगुणी वैशाख पूर्णिमा

MAHENDRA GAJBHIYE
iammahendra1985@gmail.com
Sunday, May 19, 2019, 02:00 PM

सारनी- त्रिरत्न बुद्ध विहार सारनी में शनिवार को त्रिगुणी बुद्ध वैशाख पूर्णिमा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से हुआ! इस अवसर पर सुबह सर्वप्रथम धम्म ध्वजारोहण हुआ उसके बाद शॉपिंग सेन्टर स्थित परमपूज्य डॉ बाबासाहब की प्रतिमा के समक्ष प्रातः पुष्प अर्पण के पश्चात त्रिरत्न बुद्ध विहार में सामूहिक बुद्ध वन्दना हुई ! इसके पश्चात अलग अलग वक्ताओं द्वारा वैशाख पूर्णिमा ओर उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया !

इस अवसर पर आयु काशीनाथ खेड़कर,आयु किरण तायड़े,आयु मुन्नालाल कापसे,आयु रामचन्द्र हुमने, आयु भाऊराव पाटिल,आयु अरुण सहारे, आयुष्मती नंदा ठमके एवं नन्ही उपासिका दीक्षा खेड़कर ने भाषण दिया!अंत मे कार्यक्रम का समापन समिति के अध्यक्ष आयु नारायण चौकीकर के आभार भाषण से अंत हुआ!

शाम को श्वेतवस्त्र में नगर के प्रमुख केंद्रों से होकर धम्म रैली व झांकी निकली इसके पश्चात प्रसादी में खीर वितरण का कार्यक्रम परमपूज्य डॉ बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सम्पन्न हुआ!इस अवसर पर अन्य स्थानीय धम्म अनुयाई उपासक आयु.विठोबा धोगडे,बलवंत पाटिल,देवराव कड़वे,गणपति उबनारे,दीनानाथ चौकीकर,निर्माण डोंगरे,विठ्ठल ढोके,अनिल डोंगरे,अशोक बागड़े,पवन गोलाइत,हीरालाल चौकीकर,चंद्रकांत ठमके,अशोक गजभिये एवं उपासिकाओ में आयुष्मती नंदा ठमके,चन्द्रकला गजभिये, मनोरमा हुमने,ललिता पाटिल,कंचन ढोके,देवकी चौकीकर,ममता चौकीकर,अलका चौकीकर,रिया चौकीकर एवं अन्य उपासिकाओ मौजूद रही!





Tags : sarni purnima Triratna buddha vihar