पानी बचाओ मुहिम की सदस्यता Ajay Narnavre Sunday, December 26, 2021, 12:23 PM सार्वजनिक ग्राम विकास पैनल के 10 साल से निरंतर निर्वाचित पंच ने पानी बचाओ मुहिम की ली सदस्यता। जैसे जैसे त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव समीप आ रहे है , वैसे वैसे परिवर्तन की लहर बनती जा रही है , ऐसा ही एक वाकया ग्राम तिगाँव मे देखने को मिला , जब 10 साल से एक ही पैनल से निर्वाचित हो रहे पंच ने पानी बचाओ मुहिम मे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सदस्यता ग्रहण की। पंच भीमराव जी वानोडे ने बताया कि मैने स्वयं के खर्चे से चुनाव लडा और जीत हासिल की किन्तु दस सालो तक ग्राम पंचायत मे सरपंच और उपसरपंच द्वारा मेरे वार्ड के कामों को अनदेखा किया गया , मुझे कोई तवज्जो नही दी गयी। और तब मैने सोचा की जो पैनल एक पंच की बात नही सुन रही है , जो उन्हीं के पैनल से निर्वाचित हुए है तब आम जनता की क्या बात सुनेंगे , इसी से त्रस्त होकर आज मै भीमरावजी वानोडे पानी बचाओ मुहिम के साथ जुडकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने सैकडों समर्थकों के साथ , नवजवान युवाओ के विचारो से प्रेरित होकर स्व खुशी से इस मुहिम मे शामिल होता हू। और गाँव के विकास मे अपना योगदान करता हू। - नरेन्द्र शेन्डे Tags : pleasure young youth Frustrated panch listening panel