imagesimagesimagesimages
Home >> समाचार >> शौर्य दिवस पांढुर्ना

शौर्य दिवस पांढुर्ना

Vishal Kadve
vishalk030@gmail.com
Tuesday, January 4, 2022, 09:41 PM
Bike Rally

समता सैनिक दल शाखा पांढुर्ना के तत्वावधान में बाइक रैली का आयोजन किया गया। दिनांक 1 जनवरी 2022 दिन शनिवार को तीन शेर चौक बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर 204 वा  भिमाकोरेगाव शौर्य दिवस मनाया गया , सर्वप्रथम बुद्ध वंदना कर समता सैनिक दल द्वारा वीर सैनिकों अभिवादन सलामी दी गयी। साथ मे शपथ दिलाई गई,  उसके बाद शहर के वरिष्ठ उपासक ने पुष्प डालकर पंचशील दिखाकर बाइक को भ्रमण के लिए रवाना किया। उसके बाद बाईक मार्च कर  पांढुर्ना के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर शौर्य दिन की गौरव गाथा बताई , इस दौरान ग्रामो में बाइक रैली का भव्य स्वागत किया और अल्पाहार ओर चाय की व्यवस्था की । इस दौरान  जुनेवानी, उमरी खुर्द, कामठी कला , लेढोरी, मोरगोन्धी, अंबाड़ा बाजार, नादनवादी, टेमनी कला, सिराठा, गोर्लिखाप, भटेवादी, चिचखेड़ा, तिगांव, मरुड, वडेगाव होते हुये नालंदा बुध्द विहार पांढुर्ना में समापन किया । जहाँ हर गांव जाकर भिमाकोरेगाव की शौर्य गाथा सुनाई, ओर सभी गांव वालों को प्रोबोधन किया।जिस में बाइक मार्च का नेतृत्व मार्शल मंगेश गजभिये द्वारा किया गया ,उसके पश्चात समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष अंगद ऊके नागपुर  जिला सह संगठन , प्रमुख अतिथि मार्शल दीपंकर सहारे सर,  मार्शल जयप्रकाश बागड़े सर जिला संगठन छिंदवाड़ा, राहुल वाहने थे।
सभी लोगो ने अपना अपना वक्तव्य भिमाकोरेगाव पर रखा। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण वाहने ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्शल- प्रमोद देशभ्रतार, सुमित बागड़े, तुषार वाहने, पंजाब गजभिये, सुभाष सहारे आदि मौजूद थे।

News Reporter

Vishal Kadve





Tags : SSD Chhindwara Pandhurna Bikerally Bhimakoregaon 1 January