न्यू शबरी नगर नेहरू नगर भोपाल मीटिंग Sumedh Ramteke Sunday, April 23, 2023, 05:21 PM दिनांक 16/042023 को न्यू शबरी नगर , नेहरू नगर भोपाल में समता सैनिक दल एवं टीपीएस जी कम्यूनिटी द्वारा मीटिंग रखी गई मीटिंग बच्चों के भविष्य की बात रखते हुये उनकी शिक्षा एवं सुरक्षा की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई. आज का युवा भटका हुआ है कोई अपनी पढ़ाई छोड चुका है तो कोई नशे में डूबा हुआ है. घर की परिस्थितियो का जिम्मेदार समाज नहीं हैै, इसके जिम्मेदार हम स्वयं होते है. मीटिंग का उद्रदेश्य है कि यूवा समता सैनिक दल से जुडे और अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़े. आने वाली पीढियो के लिये सुरक्षा व्यवव्स्था बनाये. इस मीटिंग में नागराज सोनोने, अभय केदार, रवि गोडबोले, मिलिंद गडवे, दीपक इंगले, अविनाश सोनवाने मुख्य रूप से उपस्थिति हुये. समाचार - सुमेध रामटेके Tags : responsible society lost