गोंडवाना स्टुडेंट्स यूनियन पांढुरना जिला छिन्दवाड़ा Narendra Shende narendra.895@rediffmail.com Monday, December 12, 2022, 05:40 PM छिन्दवाड़ा। गोंडवाना स्टुडेंट्स यूनियन पांढुरना द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर 2022 को एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन ने मांग की है कि मौजा-ब्रम्हणी, प.ह.नं. 53 रा.नि.मं. एवं तहसील-पाण्ढुरना, जिला छिन्दवाड़ा (म.प्र.) में स्थित खसरा नंबर -499/1 का रकबा 2.204 है, भूमि राजस्व रिकार्ड में गांववन के रूप में दर्ज है, उक्त भूमि पर बिरसा मूंडा की प्रतिमा स्थापित की जाने हेतु मांग की गई है। उक्त प्रतिमा ग्राउंड के गेट क्रं. 02 स्कुल के साईड की 5x5 की जगह दिये जाने की मांग की गई है। यह रैली में कई क्षेत्रों से यूनियन से जुड़े युवा-युवतियां शामिल हुई और इस रैली के माध्यम से प्रदर्शन किया कि उक्त स्थान पर बिरसा मूंडा की प्रतिमा स्थापित की जावें। न्यूज रिपोर्टर - नरेन्द्र शेन्डे Tags : Gondwana Students Union