imagesimagesimagesimages
Home >> समता सैनिक दल >> शाखा का गठन

शाखा का गठन

Sumedh Ramteke

Monday, April 24, 2023, 01:01 PM
program

दिनांक 23.04.2023 दिन रविवार को न्‍यू शबरी नगर, नेहरू नगर, भोपाल में गांव-गांव, शहर-शहर घर-घर एक सिपाही के तहत समता सैनिक दल की शाखा का गठन किया गया। जहां पर महिला मंडल की उपस्थिति में आयुष्‍मति संगीता संतोष वाघ, आयुष्‍मति आशा विशाल भुंईगल, आयुष्‍मति अंजना भुंईगल, आयुष्‍मति ताराबाई विनोद सोनटक्‍के, आयुष्‍मति सिंधु सुनील गायकवाड, आयुष्‍मति उषा गोरखेडे, आयुष्‍मति सुनीता रामोशी, आयुष्‍मति अंजना सोनवने, आयुष्‍मति मंगला बागुल, आयुष्‍मति आशाबाई इंगले, आयुष्‍मति संगम गदवे, आयुष्‍मति मायाबाई सपकाले, आयुष्‍मति सीमा सोनवने तथा मुख्‍य अतिथि के रूप में आयुष्‍मान नागराज सोनवने, तथा समता सैनिक दल से मार्शल कनिष्‍क बोधी, मार्शल सुमेध रामटेके तथा युवाओं की टीम में अभय केदार, रवि गायकवाड, की उपस्थिति में शाखा गठन किया गया।

     संबोधन में मार्शल कनिष्‍क बोधी द्वारा बताया गया कि आपने देखा होगा कि तलवार म्‍यान में कई दिनों तक रहती है, तो उसमें जंग लग जाती है, उसी प्रकार यदि हम लोग संघर्ष ना करें तो हमें भी जंग लग जाती है जिस प्रकार तलवार की जंग हटाने के लिये उसकी धार तेज की जाती है उसी प्रकार हमें अपने अधिकारो को प्राप्‍त करने के लिये संघर्ष करना पड़ता है तभी वह तलवार तेज धार की तरह काम करती है। मार्शल सिद्धार्थ बागडे़ द्वारा संबोधित किया गया कि जल्‍द से जल्‍द पांच स्‍थानों पर शाखा का गठन करने के पश्‍चात एक एक शाखा से 20 बच्‍चे लिये जायेगें अर्थात पांच शाखाओ से 100 बच्‍चे एकत्रित कर उनको कैम्‍प में लिया जायेगा और उन्‍हें उनके सही ज्ञान सही दिशा की ट्रेनिंग दी जायेगी ताकि वह बच्‍चा भविष्‍य में अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान दे सके, अपने परिवार पर ध्‍यान दे सके, गलत व्‍यवहार से बच सकें साथ ही और लोगो के लिये मददगार बन सके। वैसे ही मार्शल सुमेध रामटेके ने संबोधित किया कि नये युवा आगे आये रिक्‍त पदों को संभाले और हम लोग आप लोगो के साथ मार्गदर्शक के रूप में कार्य करें ताकि आगे आने वाली पीढि़ को सही राह मिल सके।

     कार्यक्रम में महिला विंग में आयुष्‍मति मायाबाई सपकाले को नेहरू नगर की संगठक बनाया गया तथा सह संगठन में आयुष्‍मति अंजना भुंईगल तथा आयुष्‍मति ताराबाई विनोद सोनटक्‍के को सह संगठन का पद दिया गया वे अब अपने साथ सदस्‍यगण को सदस्‍यता फार्म भरकर महिला मार्शल नियुक्‍त कर सकते है उसी प्रकार अभय केदार को मार्शल अभय केदार के रूप में पहचानते हुये उन्‍हें नेहरू नगर संगठक के रूप में नियुक्‍त किया गया। साथ ही रवि गायकवाड को सहायक के रूप में सदस्‍य बनाया गया।

संवाददाता – सुमेध रामटेके





Tags : concentrate knowledge direction training