नेपानगर गणतंत्र दिवस के अवसर पर समता सैनिक दल Vishal Kadve vishalk030@gmail.com Friday, January 28, 2022, 11:17 AM नेपानगर। 73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर समता सैनिक दल म0प्र0 द्वारा प्रदेश में गणतंत्र दिवस बडी धुमधाम से मनाया गया जिसके चलते नेपा नगर शाखा द्वारा दिनांक 24 से 26 जनवरी (तीन दिवसिय) सैनिकिय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मिठाईयां बांटी गई। भिन्न-भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर भारतीय संविधान की उपलब्धिया जनमानस तक पहुंचाई गई तथा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर आम जनता द्वारा संविधान के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई जिसमें नगर के गणमान्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से गौतम इंगले, हरीश शिन्दे, रविन्द्र मसाने, एडवोकेट सिद्धार्थ शिन्दे, रवि मोरे, राजेन्द्र मसाने, एक्ट आर्मी मेन राजेश गोपनारायण इत्यादि उपस्थित थे। रमाई महिला मंडल एवं भारतीय बौद्ध महासभा, आरपीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से महाराष्ट्र अमरावति के ट्रेनिंग आफिसर मार्शल मंगेश तायडे, धामन गांव से मार्शल सुनील मेश्राम एवं वर्धा से प्रदीप कांबले तथा म0प्र0 ट्रेनिंग आफिसर मोहन इंगले उपस्थित थे। समाचार जानकारी - मोहन इंगले Tags : Samata Sainik Dal 73rd Republic Day On the occasion Nepanagar