समता सैनिक दल की नई कार्यकारिणी का गठन Vishal Kadve vishalk030@gmail.com Thursday, October 10, 2024, 12:08 PM समता सैनिक दल की नई कार्यकारिणी का गठन परमपुज्य डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा गठित समता सैनिक दल के क्रेन्द्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन पर तथा समता सैनिक दल बालाघाट के जिला प्रभारी शीलरत्न बन्सोड़ की अध्यक्षता में दिनांक 6 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को स्थानीय डॉ . अम्बेडकर सामुदायिक भवन जय स्तंभ चौक बालाघाट मध्यप्रदेश में समता सैनिक दल की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में समता सैनिक दल जिला शाखा एवं नगर शाखा बालाघाट की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें समता सैनिक दल जिला शाखा बालाघाट के जिला अध्यक्ष भावेश हिरकने, जिला उपाध्यक्ष प्रीति रावतकर , जिला महासचिव अधिवक्ता अरविंद उके, जिला सचिव भीम कुमार वाहने , जिला संगठक अधिवक्ता आदर्श मेश्राम, जिला कार्यालयीन सचिव वैभव भालेराव , जिला कोषाध्यक्ष स्नेह लता मेश्राम, जिला प्रचारक वन्दना बन्सोड़ को नियुक्त किया गया। एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य सुजीत बोमारडे , प्रमोद घोड़ेस्वार , राजा बिम्बिसार, शिव कुमार रावतकर को रखा गया । तथा समता सैनिक दल नगर शाखा बालाघाट के नगर अध्यक्ष अर्पित मेश्राम, नगर उपाध्यक्ष कविता वासनिक, नगर महासचिव अमन गजभिये, नगर सचिव अजय खोब्रागढे , नगर सचिव महिला रितु हिरकने, नगर संगठक विवेक गनवीर को नियुक्त किया गया । इस कार्यकारिणी के गठन के पश्चात जिला एवं नगर शाखा के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने समाज हित में ,देशहित में एवं डॉ.बाबा साहब अम्बेडकर के कारवाह को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । उक्त जानकारी समता सैनिक दल बालाघाट की मिडिया प्रभारी प्रियंका गोस्वामी द्वारा प्राप्त हुई । Tags : Ambedkar Community Samata Sainik Dal October chairmanship