imagesimagesimagesimages
Home >> समता सैनिक दल >> 207वां भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस

207वां भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस

Vishal Kadve
vishalk030@gmail.com
Thursday, January 2, 2025, 03:13 PM
207th sorya day

दिनांक 1 जनवरी 2025 को समता सैनिक दल शाखा पांढुरना के तत्वावधान में 207वां भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभा ग्रह सावरगांव पेठ पांढुरना पर  आयोजन किया गया था । जिसमे 1 जनवरी को मार्च पार्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभा ग्रह से डॉ बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल तक परेड मार्च करते डॉ बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुच कर सर्व प्रथम बुद्ध वंदना लेकर डॉ, बाबासाहेब अंबेडकर एवं भीम कोरेगांव वीर शहीदों अभिवादन किया।शौर्य दिवस के वीर सैनिक को मानवंदना दी गयी। स्थानीय सभा के कार्यक्रम के अध्यक्ष मार्शल कनिष्क बोधि ने अपने वक्तव्य में किस तरह से ये युद्ध हुआ उसपर बताया। वही प्रमुख वक्ता के रूप में मार्शल अशोक बोन्दाडे सर ने आज की परिस्थितियों से हमे लड़ना पड़ेगा, वही मार्शल प्रेम सिंग बौद्ध सर ने अपने वक्तव्य में शील कैसे होना चाहिए उसका पालन करना हमारा प्रथम दायित्व है । साथ ही मार्शल शाहदेव गोडबोले सर ने संगठन के बारे में बताया, साथी ही  प्रदीप बोरकर सर ने भी वक्तव्य रखा, इस कार्यक्रम का संचालन मार्शल प्रतीक्षा गोलाइत एवं मार्शल मंगेश गजभिये सर ने किया , परेड की कमांडिंग मार्शल कुणाल देशभ्रातर सर ने कमांडिंग किया।एवं आभार मार्शल पंजाब गजभिये सर ने किया । इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन समता सैनिक दल शाखा पांढुरना ने किया। इस रैली में सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे।





Tags : Bhima Koregaon Buddha Vandana Dr. Baba Saheb Ambedkar January