imagesimagesimagesimages
Home >> मिशन >> बुद्धिस्ट परसनल ला

बुद्धिस्ट परसनल ला

TPSG

Wednesday, December 8, 2021, 12:01 PM
Buddist Law

आल इंडिया एक्सन कमेटी फार बुद्धिस्ट परसनल ला के द्वारा बौद्ध कानून पास कराने के लिए जनमत जुटाने  हेतु एक्सन कमेटी के केन्द्रीय अध्यच्छ एवं संघठक दया सागर बोद्ध एवं मास पत्रिका के सम्पादक आयु. अवधेश कुमार नन्द के साथ उत्तरी बंगाल सिलीगुड़ी एवं सिक्किम गंगतोक की यात्रायें  दिनांक 7 , 8 एवं 9 नवम्बर के लिए सम्पन्न की गई. जिसमें दि. 7.11को मीटिंग का आयोजन आयुस्मान आकास लामा महासचिव सिलीगुड़ी मैत्री बुद्ध संघ द्वारा आयोजित की गयी. परन्तु रेलगाड़ी ज्यादा विलम्ब होने के कारण बौद्ध परसनल ला के बारे में मोबाइल फोन से एक्सन कमेटी के अध्यच्छ ने मीटिंग को संबोधित किया और शाम पांच बजे संघ की कार्यकारिणी के साथ बैठक फिर से आयोजित की गई जिसमें अध्यच्छ दया सागर बोद्ध ने विस्तार से बौद्ध परसनल ला पास कराने के आन्दोलन में सहयोग करने का प्रस्ताव सिलीगुड़ी मैत्री संघ के सामने रखा गया. जिसमें बुद्ध विहार एवं संघ के गुरु एवं भन्ते दुन्गसे कुनजेन्ग रिनपोछे जी , बुद्धा तनांग एवं उपासिका सूसीला यामंग , स्वपना जिम्हे आदि ने अपने बोद्ध कानून पास कराने के लिए पूरा सहयोग करने के लिए भरोसा दिलाया. इस बैठक में डा. सिरी प्रकास गंगतोक एवं डा. किरन कुमारी ईटानगर एवं आयु. अवधेश कुमार नन्द  आदि ने भी भाग लिया बौद्ध परसनल ला की प्रति  सौपी गयी.  हम लोग दिनांक 8.11 को शाम गंगतोक पहुंचे और भूटान बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री गंगतोक के प्रमुख से बुद्धिस्ट परसनल ला प्रतिनिधि मण्डल मिला और बौद्ध कानून पास होने के सम्बन्ध में सहयोग करने के बारे में चर्चा हुई. मोनेस्ट्री प्रमुख ने मानवीय आधार पर समर्थन करने का आश्वासन दिया, परन्तु यह बताया कि मेरी मोनेस्ट्री भूटान की है अतेव सीधे तौर पर समर्थन नहीं कर सकते हैं, आप लोग सिक्किम मोनेस्ट्री समिति से समर्थन प्राप्त करें, वह ज्यादा अच्छा होगा. दिनांक 9 को सुबह आयुस्मान सोनम लामा मिनिस्टर सिक्किम स्टेट से मिला गया और एक्सन कमेटी द्वारा अभी तक की गयी कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा हुई और ज्ञापन पत्र सौपा गया. माननीय मंत्री जी ने कहा कि मैं माननीय केन्द्रीय कानून मंत्री आयु. किरन रिजीजू से चर्चा करके इस मामले का समाधान करायेंगे. परन्तु जब वे बुद्धिस्ट प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित करें तो बैठक के लिए तैयार रहें. इन सभी कार्य के लिए माननीय डा. सिरी प्रकास जी एवं आयु. आकास लामा जी का बड़ा सहयोग रहा. अतेव सभी सहयोगी धम्म मित्तो का एक्सन कमेटी की ओर बहुत साधुवाद. आख्या संकलन - दया सागर बोद्ध, मो. 9451064055 आयुस्मान डा. सिरी प्रकास गंगतोक एवं ए. के. नन्द, मास संघ. गोण्डा.





Tags : General Secretary North Bengal Magazine organizer central president Buddhist legislation public opinion Buddhist Personal Law All India Axon Committee