तथागत Nilesh Vaidh nileshvaidh149@gmail.com Thursday, December 9, 2021, 12:37 PM तथागत तथ्य + आगत = तथागत तथ्य = सत्य (सच्चाई ) आगत = अवगत (सचेत, आगाह करना) तथ्य के साथ सच्चाई से अवगत करने वाले "बुद्ध" तथागत कहे जाते हैं। "तथागत पालि भाषा का शब्द है जिसका मतलब यथाचारी या तथाचारी है। "बुद्ध धम्म में "भगवान" का मतलब ईश्वर या परमेश्वर नहीं है".! "भगवान का अर्थ" भग्ग + वान = भगवान भग्ग = भंजन (नष्ट) करना वान = तृष्णा (इच्छा) जिस मानव ने जीवन में सभी तृष्णाओं, इच्छाओं, वासनाओं का भंजन / नष्ट किया हो उस महान मानव को "भगवान" कहा जाता है..! " बुद्ध " बुद्ध शब्द यह किसी विशेष व्यक्ति का नाम अथवा कोई पोस्ट नहीं है।, वह मन की ऐसी अवस्था या स्थिति का नाम है जो चित्त के ऐसे भाव की, जो मानसिक उन्नति के सबसे ऊँचे स्थान पर पहुंची हुई है।, बुद्ध का अर्थ जिसे सम्यक (सही) संबोधी (ज्ञान) हासिल हुई हो।, जो अपने साथ-साथ सारे संसार की भलाई करता है। Tags : Dhamma Buddha