जिनकी आँखों में सूरजमुखी के ख्वाब होते हैं TPSG Saturday, August 7, 2021, 03:16 PM ′′ युग्कावी ′′ की महान कविता ", मार्शल केतन पिम्पलपुर ′′ डेमोफन से ′′ __________________________________ ● जिनकी आँखों में सूरजमुखी के ख्वाब होते हैं...! __________________________________ भाई लोग! दूरगामी माला पर उन झोपड़ियों में जाओ दिल से पुकारो!.. दिल जागेगा अरे! उन्हें बताओ.... ' जब खेत का मालिक घर पर सो रहा हो तब अंधेरा खड़ा होकर फसल छीन रहा है; ' जिनकी आँखों में सूरजमुखी के सपने जागते हैं रोशनी अपने बगीचे की रखवाली कर रही है उदास दोपहर में गेट पादर पहनकर बोधि ट्री के किनारे बैठा होगा झुर्रियां चेहरे पर ऐसे पड़ी हैं जैसे फर्श पर हों इच्छाएं पूरी हुईं; मन उलांगवादी हो गया बताओ उन दुखी भीमवादी माताओं को! मौसम चाहे बेईमान ही क्यों ना हो पर परिंदे पेड़ों से धोखा नहीं देते हम तूफानों में कितनी भी बार गिरें, हमारे घोंसले ज़िद से बनते हैं वफ़ा की शाख़ पर कसकर अपने ख़्वाबों का आशियाना बनाना है आपको भी हमारे बच्चों के भविष्य के लिए तूफानों में, बारिश-पानी में, तालमेल से आनंद लेना है जो बिजली से लड़ने की हिम्मत रखते हैं यह बोधि वृक्ष उन्हें सहारा देता है और जिनकी आँखों में सूरजमुखी के सपने जागते हैं रोशनी अपने बगीचे की रखवाली कर रही है.. पुराना इतिहास झोपड़ी डुबो कर बैठा है उसकी चिलम से धुआँ उठ रहा है विफलता के कारण तुम्हारी फट गई है गुस्से में दीवार पर खड़ी है 'डाला' की लाठी उसकी रीढ़ की हड्डी अभी तक नहीं टूटी है जाओ उस इतिहास को फिर से याद दिलाओ तेरे स्पर्श से महाद कांपता था स्वादिष्ट तालाब में पड़े लोगों की परछाईयां देखकर अभी भी उनके निहत्थे घोड़े दर्द में पसीना बहा रहे हैं मंदिर की पूलड़ी गज जब तूने झुकाई नासिक का कालाराम अंदर तक हिल गया कितने तूफान हैं? आपको कितने वानवे मिले? फिर भी आप सच्चाई के साथ खड़े रहे आपकी गाँठ में त्याग, असीमित त्याग और समर्पण के अलावा कुछ भी नहीं था तुमने मुझे आज़ाद आवाज़ दी ' आज़ादी का रास्ता कौन है? ओ की पुकार के लिए ' आप तो छप्पन की धम्मक्रांति के सिपाही बन गए तुम जरा गौर से बताना, दुश्मन कितना भी उदार हो, उसके चरणों में सब कुछ दान मत करो और संघर्ष को तब तक अपमानित न करें जब तक जंग न लगे सुना है तेरी साँसों ने तूफान का रुख बदल दिया है तेरी तलवार का केले का पानी 'अठारह सौ अठारह' चखा है समय की नस को पकड़ कर वर्तमान पर राज करने वाले भविष्य इनको जीत के साथ नमन करता है । जिनकी आँखों में सूरजमुखी के सपने जागते हैं रोशनी अपने बगीचे की रखवाली कर रही है.. Tags : sunflower dream eyes