बौद्ध धर्म खत्म करने की कोशिश कर रहा चीन Vishal Kadve vishalk030@gmail.com Friday, January 6, 2023, 02:50 PM दलाई लामा का आरोप- बौद्ध धर्म खत्म करने की कोशिश कर रहा चीन बिहार में बोध गया के कालचक्र मैदान में एक शिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा कि चीन बौद्ध धर्म को निशाना बनाने और खत्म करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा, 'हमारा बौद्ध धर्म में दृढ़ विश्वास है। जब मैं ट्रांस-हिमालयी क्षेत्रों में जाता हूं तो स्थानीय लोगों को धर्म के प्रति बहुत समर्पित देखता हूं। मंगोलिया और चीन में भी ऐसा ही है...' दलाई लामा ने आगे कहा, 'चीनी सरकार की ओर से बौद्ध धर्म को नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन बौद्ध धर्म चीन से नष्ट नहीं हो सका। आज भी चीन में बौद्ध धर्म को मानने वाले बहुत से लोग हैं।' Tags : चीन बौद्ध धर्म दलाई लामा बिहार