imagesimagesimagesimages
Home >> खास खबर >> विज्ञान और मनोविज्ञान की नज़र से

विज्ञान और मनोविज्ञान की नज़र से

Narendra Meshram
meshramnk2000@gmail.com
Sunday, May 19, 2019, 08:07 AM
Andhvishvashi

विज्ञान और मनोविज्ञान की नज़र से

*क्या. आप अंधविश्वासी हैं ?* हाँ या नहीं. खुद को पहचाने.....

*कोई व्यक्ति अपने आप को अंधविश्वासी स्वीकार नही करना चाहता।*

 सिर्फ झाड़ फूक करवाना, टोना टोटका करना ही अंधविश्वास नहीं.

*हर वह विश्वास जो आंख बंद करके किया जाय। जिसका कोई वैज्ञानिक आधार न हो वह अंधविश्वास कहलाता है।*

गौर करें रोजमर्रा के इन खास अंधविश्वासों पर और अवगत करायें अपने सभी करीबी दोस्तो‍ और रिश्तेदारों को।

1. किसी को बांये हाथ से पैसे देना.

2. किसी व्रत-त्यौहार के खिलाफ बोलना.

3. किसी के घर में बीमार पड़ जाने पर लाल मिर्च को आग पर जला कर घर में धुआँ करना

4. घर दुकान दरवाजे पर/नई कार आदि खरीदने पर नीम्बू हरी मिर्च टांगना

5. भभूत खाना/खिलाना

6. बच्चों/सयानो के गले/बाजू में ताबीज पहनना

7. बिल्ली रास्ता काटने पर

8. चप्पल उल्टी होने को अशुभ मानना

9. बाहर जाते समय टोकना अशुभ

10. किसी त्यौहार के दिन काले कपडे़ पहनना अशुभ

11. घर के निर्माण के समय उसकी नीव में ताम्बे/स्वर्ण मुद्रा डालना

12. किसी कार्य के प्रारम्भ में छींकना अशुभ

13. गुरूवार शनिवार और मंगलवार को दाड़ी/बाल कटवाना 

14. शनिवार को तेल या तेल में सिक्के का दान करना

15. बच्चों को नजर लगना/उतारना

16. चोरी करके घर में बोतल में मनीप्लांट उगाना 

17. पीछे से किसी को नमस्ते आदि करना 

18. पड़ोस में खाने की वस्तु किसी बर्तन में देने पर खाली बर्तन वापस करना

19. विधवा स्त्री का किसी शुभ कार्य में शामिल होना अशुभ

20. कौवें का छत पर बैठकर बोलना अशुभ

21. रात में कुत्ते का रोना/ अलग प्रकार से भोंकना अशुभ

22. लड़की से वंश न चलना।

23. बच्चों को परीक्षा के लिए दही शक्कर खिलाकर भेजना

24. गले या बाजु में काला धागा बाँधना।

25. बच्चे को काला टीका लगाना।

26. नदी में सिक्के फेंकना।

27. किसी दिन विशेष किसी खास दिशा की यात्रा न करना।

28. अख़बारों में राशिफल देखना उसके अनुसार कार्यक्रम बनाना।

29. रात में किसी को पैसे उधार देने या लौटाने से परहेज करना।

30. शनिवार को लोहा न खरीदना।

31. विशेष संख्या जैसे 3-13 को अशुभ मानना।

32. उल्लू पक्षी का दिखना अशुभ

33. छिपकली का ऊपर गिर जाना अशुभ

34. स्वप्न फल को भविष्यवाणी की तरह विश्वास करना

35. किसी ओबीसी जैसे तेली जाति के व्यक्ति का सुबह सुबह मुंह न देखना अशुभ मानना

36. एससी जाति के व्यक्ति को ग्रहण में बासी खाना दान करना

37. कुछ कहते समय बिजली बंद हो जाय तो झूठ बोल रहा है

38. कुछ कहते समय बिजली आ जाय तो सच बोल रहा है

39. धनतेरस के दिन यह सोच कर खरीददारी करना की आज धनतेरस है। 

40. भविष्यवाणी पर भरोसा करना कुण्डली ज्योतिष आदि

41. वास्तु को मानना एवं उसके अनुसार टोटके या तोड फोड करना

42. दान कर्म से मेरा भला होगा यह सोच कर दान देना 

43. मृत पूर्वज को पानी पिलाना खाना खिलाना या श्राद्ध कर्म करना 

44. विवाह के लिए शुभमुहूर्त निकलवाना 

45. जिसके साथ बुरा हुआ है इसका मतलब उसने पूर्व जन्म में इस जन्म में बुरा किया होगा ये मानना

46. किन्नरों की दुआ बद्दुआ पर विश्वास करना

47 घर में भभूत या भस्म को फूंकना/छिड़कना

48 बाहर निकलते समय छींकना और रूकना. दूसरी छींक पर निकलना.

49 कमर, हाथ या पैर में काला धागा बांधना.

50 रात में नमक उधार न लेना.

51 नए पुराने मकान पर काला मटका टांगना

52 मकड़ी चढ़ने से यह मानना कि नए कपड़े मिलेंगे.

*यह अंध विश्वास आपके दिमाग में बहुत बड़ा संघर्ष खड़ा करता है, आप कंफ्यूज रहते हो, इसके बारे में सोचने से, बात या सवाल करने से भी डरते हो, यह कंफ्यूसन आपके सारे व्यक्तित्व को मैला कर देती है तुम सफल नही हो पाते या तो संतुष्ट नही हो पाते। जीवन मे किसी भी आनंद का अनुभव नही कर पाते।*

- नरेन्द्र मेश्राम (कोलार, भोपाल)





Tags : psychology science perspective From