रिहाना Siddharth Bagde tpsg2011@gmail.com Monday, August 9, 2021, 09:09 AM रिहाना कोई छोटी मोटी हस्ती नहीं हैं. वह एक बड़ी दयालु और दानदाता भी हैं.वह अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दान कर देती हैं. रिहाना ने 2012 में क्लारा लॉयनेल फाउंडेशन की स्थापना की थी.यह संगठन दुनिया भर में शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए काम कर रहा है. मार्च 2020 में रिहाना की इस फाउंडनेशन ने कोविड-19 से निबटने के लिए 50 लाख डॉलर (लगभग 36 करोड़ रुपये) दान दिए थे. इसके अलावा अमेरिका में घरेलु हिंसा के शिकार लोगों के लिए एक कैंपेन के तहत रिहाना ने 2020 में ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी के साथ काम किया था. दोनों ने 42 लाख डॉलर दान दिए थे. जिसमें 21 लाख डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) रिहाना ने डोनेट किए थे. य़ही नहीं, रिहाना ने मार्च 2020 में ही कोरोना राहत के लिए 10 लाख डॉलर (लगभग सात करोड़ रुपये) डोनेट किए थे. भारत के जो एक्टर,क्रिकेटर रिहाना के ट्वीट के जवाब में देश की संप्रभुता की दुहाई दे रहे हैं वे बताएं कि उन्होंने अपने देश के लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए क्या दिया.सचिन ने तो एक रुपया भी नहीं दिया है,वह भी कोविड जैसे महामारी के समय भी.शुक्रिया रिहाना तुमने सात समुंदर पार किसानों की आवाज़ बुलंद करके इस आंदोलन में जान फूंक दिया है. Tags : world around education organization Foundation charity donor person figure Rihanna