कद्दू बेटा या सब्जी TPSG Friday, May 26, 2023, 12:24 PM लोग कहते हैं औरतों को कद्दू नहीं काटना चाहिए... पढ़ी लिखी औरतें भी इस अंधविश्वास को मानती हैं। साबूत कद्दू को किसी पुरुष से ही दो फाड़ कराया जाता है चाहे वो किसी भी उम्र का हो। पूछने पर बताया गया कि कद्दू को पुत्र माना जाता है इसलिए एक मां अपने बेटे का कत्ल कैसे कर सकती है? मतलब? बेटा सिर्फ मां का है!!! बाप का नहीं? और अगर कद्दू को बेटी माना जाता तो क्या औरतों को दो फाड़ करने की इजाज़त होती? एक बार मान भी लो तो फिर उसकी सब्जी कोई कैसे खा सकता है? खास कर मां पूजा, भंडारा और शादियों में कद्दू खूब बनता है....इसका अर्थ प्रतीकात्मक रूप से मांस का वितरण किया जा रहा है? Tags : superstition pumpkin People