विवादित जगह का ताला खोला गया Villash Kharat vilaskhrat1818@gmail.com Tuesday, December 14, 2021, 01:56 PM #राजीव_गांधी के इशारे पर विवादित जगह का ताला खोला गया।इसके लिए न्यायपालिका का दुरुपयोग किया गया। क्यों कि कांग्रेस ने आरएसएस के साथ उस समय समझौता किया था।आरएसएस के साथ समझौता करके ही वे केंद्र में आये थे। फैजाबाद के एस एस पी डी बी राय ने अपनी किताब 6 दिसम्बर का सत्य में साप लिख दिया कि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरबहादुर सिंह ने उन्हें एक दिन बुलाया और पूछा कि गाड़ी चलाते हो ?मैं आपके गाड़ी से आऊंगा, मुझे एक जगह जाना है।सभी सुरक्षाकर्मियों को छुट्टी दो। मैं उन्हें महानगर में एक रिटायर्ड आयकर अधिकारी के आवास पर लेकर गए जहाँ विश्व हिन्दू परिषद के नेता महंत अवेद्यनाथ मौजूद थे।वहां पर हम तीन लोग थे ( वीरबहादुर सिंह,महंत अवैद्यनाथ तथा मैं) वीरबहादुर सिंह ने कहा कि राजीव जी चाहते है कि सोमनाथकी तर्ज पर केंद्र सरकार मंदिर बनाये।शर्त यही रहेगी कि मंदिर कांग्रेस की केंद्र सरकार ही बनाएगी! विहिंप अगर मंदिर बनाना ही चाहती है तो केंद्र सरकार की ओर से बनाये। अवैद्यनाथ जी ने कहा कि इससे तो कांग्रेस को लाभ मिलेगा। मैं विहिंप और भाजपा के नेताओं से बात करके आपको बताऊंगा। जो लोग काँग्रेससे उम्मीद लगाए हुए है कि वह आरएसएस,भाजपा का उनके नीति का विरोध करेगी यह वहम है। कांग्रेस कभी भी विपक्ष नही थी। कांग्रेस औऱ भाजपा एक ही है। बामसेफ,भारत मुक्ति मोर्चा ही देश को बचाएगा। निकलो बाहर मकानों से जंग लड़ो बेईमानो!!! #मा_डॉ_विलास_खरात_सरजी #राष्ट्रीय_महासचिव_भारत_मुक्ति_मोर्चा। Tags : center time Congress judiciary Rajiv Gandhi place