imagesimagesimagesimages
Home >> क्या आप जानते है >> भारत की लड़किया का व्रत

भारत की लड़किया का व्रत

Dinesh Bhaleray

Friday, January 31, 2020, 12:25 PM
Fast

अच्छा पति मिले इसके लिए भारत की लड़किया व्रत करती है....

ये व्रत अपने भारत के अलावा दुनिया में और कहीं भी देखने को तक नहीं मिलेगा..

 अपनी आठ दस वर्ष की बेटियों को हम क्या सन्देश दे रहे हैं ?

व्रत रखने से अच्छा पति मिलेगा ?

अपनी बेटियों को पढ़ाइये, काबिल बनाइये , उसे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करिये तब मिलेगा उसे अच्छा पति........ 

बाकी तो हमारे समाज में व्रत रखने वाली हजारों लाखों महिलाओं के पति शराबी, जुआरी और नसेड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं तो क्या उन महिलाओं का व्रत झूठा था ?

मेरी सभी बहनों बेटियों से अपील है की धार्मिक बनने से ज्यादा शिक्षित बनना जरुरी है

शादी से पहले जब लड़के वाले लड़की को देखने आते है तब वह यह नहीं पूछता, की आजतक कितने व्रत रखी हो? 

परन्तु यह जरूर पूछता है की कितना पढ़ी लिखी हो और पढाई के साथ कॉम्प्युटर का ज्ञान हैं

 इसलिए इस पाखंडवादी गुलामी में से अपने बच्चों को बाहर निकालें और खूब पढ़ाएं

यह पाखंडवादी सिस्टम बचपन में ही हमारी बेटे एवं बेटियों में प्लांट कर दिया जाता है जिससे वे बड़े होकर पूरे परिवार सहित पाखंडवाद के शिकार होकर रह जाते हैं...

इस पाखंडवाद के पैदाइशी परम्परा को हमें नए बन रहे परिवारों में प्रवेश करने से रोकना होगा और जिन परिवारों में प्रवेश कर चुका है वहां से ख़त्म करना होगा।





Tags : women Naseeds gamblers drunkards fasting women society