imagesimagesimagesimages
Home >> ओशीन इनबॉक्स >> जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं

जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं

TPSG

Tuesday, November 26, 2019, 06:31 PM
9 ne 8

एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा, 8 रोने लगा, पूछा मुझे क्यों मारा. 9 बोला. मैं बड़ा हु इसीलए मारा. सुनते ही 8 ने 7 को मारा. और 9 वाली बात दोहरा दी. 7 ने 6 को., 6 ने 5 को., 5 ने 4 को., 4 ने 3 को., 3 ने 2., 2 ने 1., अब 1 किसको मारे 1 के निचे तो 0 था! 1 ने उसे मारा नहीं बल्कि प्यार से उठाया और उसे अपनी बगल में बैठा लिया, जैसे ही बैठाया. उसकी ताक़त 10 हो गयी! और 9 की हालत खराब हो गई.,

जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं, कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,

दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,

"अनमोल रिश्तों" का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !





Tags : condition strength side under point repeated number