जूते की एक और जोड़ी आपके लिऐ TPSG Tuesday, November 26, 2019, 07:16 PM एक बार अमेरिकी संसद में अब्राहम लिंकन बोल रहे थे। तब एक सामंती मानसिकता वाले सांसद ने लिंकन को टोकते हुए कहा कि, घमंड मे ज्यादा जोर से मत बोलो लिंकन, ये मत भूलना की तुम्हारे पिता हमारे घर के जूते सिलते थे, अपनी हैसियत मत भूलो।* इस पर लिंकन ने शालीनता से तुरंत उत्तर दिया, "महोदय, मुझे पता है कि मेरे पिताजी आपके परिवार के लिए जूते बनाते थे और यहां कई अन्य लोगो के भी बनाये होंगे। वे जूतों के एक अच्छे निर्माता थे। अगर उनके काम में आपको कोई शिकायत है तो मैं जूते की एक और जोड़ी आपके लिऐ बना सकता हूंँ। वे एक प्रतिभाशाली निर्माता थे और मुझे अपने पिता जी पर गर्व है। *यह सुनते ही उसकी मूड़ी शर्म से झुक गई। अब बोलो चुप क्यों हो गए? मुझे नींचा दिखाना चाहते थे, मगर अब आप खुद, अपनी नींच सोच के कारण नींच साबित हुए। उस अमेरिकी संसद के ऐतिहासिक वार्तालाप से एक थ्योरी निकली "Dignity of Labour" श्रम की महानता और इसका यह असर हुआ कि जितने भी कामगार थे उन्होंने अपने पेशे को ही अपना गौत्र (surname) बना लिया।* आज अमेरिका में श्रम को सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है, इसलिए आज अमेरिका को दुनिया की महाशक्ति माना जाता है। Tags : status house father Lincoln pride US Parliament Abraham Lincoln