अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो हम संविधान बदल देंगे पंकजा मुंडे का वीडियो हुआ वायरल ट्विटर पर भड़के लोग Bureau report Tuesday, April 16, 2019, 08:54 PM द हिंदू अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को बीड जिले में बीजेपी उम्मीदवार और बहन प्रीतम मुंडे के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि लोकसभा में हमें जिस तरह का काम करना है उसकी कल्पना करो। महामानव डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने संविधान लिखा था। हमें संविधान को बदलना होगा। नए बिल पेश करने की जरूरत है। नए नियमों को शामिल किए जाने की जरूरत है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “”भाजपाईयों को बाबा साहेब का संविधान हज़म नही होता, मोदी “ये अखिलेश माया का अंतिम चुनाव है” अमित शाह “19 के बाद 2050 तक चुनाव नही होगा” साक्षी महाराज “2019 के बाद चुनाव होगा ही नही” पंकजा मुंडे “2019 जीते तो संविधान बदल देंगे” भाजपा की मंशा पर अब भी कोई शक? #Save_Constitution”” भाजपाईयों को बाबा साहेब का संविधान हज़म नही होता, मोदी "ये अखिलेश माया का अंतिम चुनाव है" अमित शाह "19 के बाद 2050 तक चुनाव नही होगा" साक्षी महाराज "2019 के बाद चुनाव होगा ही नही" पंकजा मुंडे "2019 जीते तो संविधान बदल देंगे" भाजपा की मंशा पर अब भी कोई शक? #Save_Constitution https://t.co/P7xpU14rEa — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 16, 2019 पंकजा मुंडे जी आप ओबीसी है पहले एक बार संविधान पढ़ लीजिए ये जो आज आप मंच से बोल रही है ये अधिकार भी इसी संविधान की वजह से मिला है,मनुवादियों की गुलामी में अपनी ही समाज की जड़े न काटें,बाकी जब तक हम जिंदा है तब तक संविधान को तो हम किसी कीमत पर बदलने नही देंगे। @Pankajamunde https://t.co/3SQG2TQKJs — Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 16, 2019 Tags : bjp constitution change Pankaja munde