मैत्रीय संघ द्वारा त्रिशरण बुद्ध विहार भोपाल के प्रथम तल निर्माण हेतु दिया गया दान TPSG Sunday, September 15, 2019, 12:39 AM मैत्रीय संघ भोपाल द्वारा त्रिशरण बुध्द विहार नम्रता नगर भोपाल के प्रथम तल के निर्माण कार्य हेतु दान दिया गया है! इस अवसर पर समूह से आयुष्मती ललिता मेश्राम, ज्योति धराडे, आभा वैद्य, प्रीति मेहरा, ज्योति मेहरा, रेखा किशोरे, चंदा वाहने, सविता वानखेड़े, विभा नारनवरे, जया तागड़े, श्रुतिभा पाटिल पिंकी चौरे, शैला सोमकुंवर, संघमित्रा गजभिये, रत्ना जी, अलका गजभिये, सुनीता वाडिया, वन्दना बागड़े एवं उषा नागले जी उपस्थित रही! इस अवसर पर समिति से आयु पी बी वासनिक, प्रशांत बौद्ध, पी आर बौद्ध, उमराव कठाने,बी एम मुंजेवार सुरेंद्र वाहने समिति से एवं निःशुल्क कोचिंग क्लास से आयुष्मती हेमलता गजभिये ज्योति साहू व आयु गौतम बाविस्कर व बच्चो द्वारा मैत्रीय संघ को साधुवाद व आभार दिया गया ! Tags : bhopal Maitry sangh