भेल सेवा द्वारा आम्बेडकर भवन भोपाल पर बाबा साहब डॉ भीम राव आम्बेडकर जी की 128वी जयंती कार्यक्रम Siddharth Bagde tpsg2011@gmail.com Wednesday, April 17, 2019, 08:11 AM भेल सेवा द्वारा आम्बेडकर भवन भोपाल पर बाबा साहब डॉ भीम राव आम्बेडकर जी की 128वी जयंती कार्यक्रम भव्य रूप मनाया गया । जिसके तहत ड्राइंग और डांस प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया । डांस प्रतियोगिता में कुल 84 बच्चों ने भाग लिया जिसका ग्रुप विनर रहा ब्लाइंडर गन और सोलो की विनर रही नाम्या नोरिया जिन्हें विजेता की ट्रॉफी के साथ साथ 2500 रु स्कालरशिप के रूप में प्रदान किया गया ड्राइंग प्रतियोगिता में 400 बच्चों ने हिस्सा लिया जिनमें से 24 बच्चों को समान्नित किया गया और स्कालरशिप दिया गया। सभी प्रतियोगिता में भेल सेवा को तरफ से 30000 रु प्रोत्साहन हेतु स्कालरशिप के रूप में दिया गया । साथ ही साथ भेल सेवा आम्बेडकर भवन ने उन 22 बच्चों के नाम की घोषणा किया जिनको स्कालरशिप इस वर्ष प्रदान किया जाएगा यह चयन विगत जनवरी माह में भेल सेवा द्वारा आयोजित सभी सरकारी विद्यालयों और झुग्गी बस्तियों में आम्बेडकर प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2019 के तहत भाग लिए हुए 6000 बच्चों में से लिया गया । इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पर्दे के पीछे बहुत से साथियों का नाम रहा ,आज आम्बेडकर भवन को इस ऊँचाई तक पहुँचाने में आपके योगदान का समाज सदैव ऋणी रहेगा । श्री आर के सिह सर श्री आर बी पाटिल सर श्री ए के माहोर सर श्री सुधीर भारती सर श्री विशाल सोनकर सर श्री नीरज कुमार सर श्री राहुल सिह सर श्री राहुल बसवाला सर श्री गिरधर सिह नेताम सर श्री लक्ष्मण गोंडे सर श्री आर के अहिरवार श्री रतन सिंह सर श्री अर्जुनसिंह अहिरवार सर श्री जितेन्द्र कुमार सर श्री शैलेन्द्र नानवटकर सर श्री पंकज कुमार सर श्री ओम प्रकाश जशोदिया सर श्री ललित हुरमाडे सर श्री अशोक कुमार सर श्री अजय कुमार सर श्री अशोक चौधरी जी श्री रमाकांत कोरी जी श्री गिरधर राजुलकर जी श्री रंजीत जैसवार जी श्री खैरा बुदला जी श्री जितेश कुमार सर श्री अनीश वागड़े जी श्री करन नागर सर श्री शिवपूजन सर श्री राकेश कुमार सर श्री प्रमोद गौतम सर श्री विष्णु बनकर जी श्री राजेश कुमार सिंह सर श्री राकेश भारती सर श्री राकेश वर्मा सर श्री ललित कुमार सर श्री अनिल राव जी श्री अनिल प्रसाद जी श्री दिलीप राज अहिरवार जी श्री योगेश जाटव जी श्री योगेश कुमार जी श्री रामसिया राय जी श्री रामकिशोर अहिरवार जी श्री जितेन्द्र अहिरवार जी श्री महेश कुमार जी श्री मनोज कुमार जी श्री धर्मेन्द्र जी श्री कौशलेंद्र जी श्री दुर्गेश बरैया जी श्री नंद कुमार जी श्रीमति मीना गोंडे श्रीमति आशा मांडरे जी आदि भेल सेवा आम्बेडकर भवन के सभी साथियों का सहयोग रहा । साथ ही साथ उन सभी भूतपूर्व छात्र / छात्राओं को धन्यवाद जो कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलने में पर्दे के पिछे मदद किया माया ममता मुस्कान पंथी पूजा राधा सलोनी अर्जुन कुंदन नीरज खुशबू रजनी मुस्कान सिंह रोशन रक्षा दीपिका रितिक अनिकेत विवेक आयुष अजय आप सभी के योगदान से बाबा साहब डॉ भीम राव आम्बेडकर जी की 128वी जयंती भव्य रूप से मनाई जा सकी आपके इस सहयोग के लिए संस्था सदैव ऋणी रहेगी। - देवेन्द्र कुमार भारती Tags : Baba Sahab 128v Jayanti BHEL