मंदिर के निचे है बुद्ध की अस्थि वाली दूसरा बौद्ध स्तुप Pratap Chatse Friday, May 5, 2023, 08:29 AM मंदिर के निचे है बुद्ध की अस्थि वाली दूसरा बौद्ध स्तुप !! बुद्ध के मृत्यु (महापरिनिर्वाण) के पश्चात् उनके अस्थि को 8 भाग मे बटकर उनपर स्तुप का निर्माण किया गया ! केवल वैशाली मे एक अस्थि वाली स्तुप का पता लगा है ! लेकिन एक और अस्थि वाली बौद्ध स्तुप का पता लगा लिया गया है !, दोन स्तुप :- सिवान जिले मुख्यालय से 32 km के दुरी पर दारोनी ब्लॉक के अंतर्गत दोन गाँव है !दोन मे एक बौद्ध स्तुप है उसमे उनका अस्थि रखी गयी है !वर्तमान मे दोन एक छोटा हरियाली युक्त पहाड़ है जिसके ऊपर हिन्दू मंदिर है जहाँ देवी माता तारा की सुंदर मूर्ति स्थापित है था हिन्दू देवी के रूप मे पूजा जाता है ! यह 9 वी शताब्दी की तरह प्रतिमा प्रतीत होती है ! चीनी यात्री ह्वेनसांग यह आते है एवं इसका वर्णन देते है एवं कुछ दिन आराम भी करते है !! यह बौद्ध जगत इतिहास मे एक बड़ा खोज हो सकती है ! - प्रताप चाटसे Tags : unearthed Vaishali stupa