पूंजीपतियों का संपूर्ण क़ब्ज़ा Nilesh Vaidh nileshvaidh149@gmail.com Thursday, December 9, 2021, 11:30 AM *आर.एस.एस. प्रचारक मनोहर लाल खच्चर द्वारा संचालित हरियाणा "सरकार" ने भूमि अधिग्रहण क़ानून बदल दिया है ताकि "पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप" (PPP) के नाम पर किसानों की ज़मीन हथियाई जा सके !* *पिछले 25-30 सालों में PPP का सहारा लेकर भारत में "सरकार" पर पूंजीपतियों का संपूर्ण क़ब्ज़ा करा दिया गया है !* *मतलब PPP के हथकंडे से संविधान का ही ख़ात्मा कर दिया गया है !* *भारत में "सरकार" अब एक प्राइवेट कंपनी बन चुकी है जिसमें दुनिया के सबसे क्रिमिनल पूंजीपतियों की "शेयर-होल्डिंग" (हिस्सेदारी) है !* *भारत की 135 करोड़ जनता अब "कम्पनी राज" में रहती है !* *विश्व के सबसे क्रिमिनल और फ़ाशिस्ट पूंजीपतियों का प्राइवेट क्लब "वर्ल्ड एकनॉमिक फ़ोरम" (WEF) अब "भारत सरकार" पर पूरी तरह क़ाबिज़ है ।* *यही WEF "न्यू वर्ल्ड ऑर्डर" का मुख्य ठेकेदार है !* *यही WEF कोरोना झूठी महामारी से मानव समाज और लोकतंत्र का महाविनाश करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है !* *केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सभी मंत्रालयों और विभागों के काम WEF के शैतानी अजेंडा के साथ "अलाइन" (align) किए जा चुके हैं । *इस "अलाइनमेंट" (alignment) की पूरी तफ़्सील आपको नीति आयोग (NITI Aayog) की वेबसाइट पर मिलेगी ।* *नीति आयोग को आर.एस.एस. प्रचारक नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में स्थापित किया था भारत पर "न्यू वर्ल्ड ऑर्डर" का शैतानी अजेंडा थोपने के लिए !* *इसके गवर्निंग बोर्ड का अध्यक्ष स्वयं कठपुतली प्रधानमंत्री है और सदस्य सभी राज्यों और संघ-शासित प्रदेशों (union territories) के कठपुतली मुख्यमंत्री हैं ।* *इन कठपुतलियों के धागे बिल गेट्स, क्लॉस श्वाब (WEF का संस्थापक), रॉकफ़ेलर, रॉथ्सचाइल्ड, जॉर्ज सोरोस, जेफ़ बेज़ोस, मार्क ज़करबर्ग, एरिक श्मिट, माइकल ब्लूमबर्ग, लैरी फ़िंक, मार्क बेनीऑफ़ जैसे क्रिमिनल और फ़ाशिस्ट पूंजीपतियों के हाथ हैं जो WEF में बैठे हैं ।* *भारत के सभी "डॉलर-अरबपति" -- रतन टाटा, मुकेश अम्बानी, एन.आर. नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणि, गौतम अडानी, अज़ीम प्रेमजी, शिव नादर, हरपाल सिंह, गोदरेज, आनंद महिंद्रा, सायरस पूनावाला, किरण मज़ूमदार शॉ, अजय पीरामल -- WEF के सदस्य हैं और "न्यू वर्ल्ड ऑर्डर" द्वारा भारत के समाज और लोकतंत्र का सर्वनाश करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं !* *"पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप" (PPP) द्वारा विश्व के सभी देशों पर और पृथ्वी के सभी संसाधनों पर क़ब्ज़े को ही WEF "स्टेकहोल्डर पूंजीवाद" (stakeholder capitalism) कहता है !* *फ़ाशिस्ट पूंजीपतियों द्वारा पूर्णतः नियंत्रित और संचालित विश्व ही "न्यू वर्ल्ड ऑर्डर" है -- जिसमें इन्सान को एक रोबोट में बदला जा रहा है और इन्सानी समाज को एक विशाल कंप्यूटर गेम में !!* --- *कपिल बजाज* Tags : Government of India capitalists private club World Economic Forum