imagesimagesimagesimages
Home >> आम जनहित >> बौद्ध धर्मांतरण करने का रास्ता साफ़

बौद्ध धर्मांतरण करने का रास्ता साफ़

Nilesh Vaidh
nileshvaidh149@gmail.com
Friday, December 10, 2021, 11:53 AM
dharmantaran

अहम फैसला: -

सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से बौद्ध धर्मांतरण करने का रास्ता साफ़   हो गया है।अब कोई भी शेड्यूल कास्ट का व्यक्ति अपनी जाती समेत बौद्ध धर्मांतरण कर सकते हैं। जो लोग पहले से बौद्ध हैं उन्हें अब आवेदन फ़ॉर्म मे हिन्दू-महार, चमार, मांग आदि ..लिखकर जाति प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नही हैं । वे आवेदन फ़ॉर्म के धर्म कॉलम मे बुद्धिस्ट और जाति के कॉलम मे शेड्यूल कास्ट लिस्ट मे आनेवाली अपनी जाती महार, चमार, मांग आदि ..... लिखकर क्लिअर कट जाति प्रमाण पत्र ले सकते हैं । इसके बाद आप बौद्ध भी बने रहेंगे और आप को केंद्र और राज्य सरकार के आरक्षण का फ़ायदा पहले जैसा ही मिलते रहेगा
1956 के बाद हमारे समाज को लीड करनेवाले प्रथम बौद्ध बनेने का सम्मान पात्र माहाराष्ट्र के बौद्ध धर्मीयों मे ही यदि दुविधा हो तो धर्मांतरण का काम आगे कैसे बढ़ सकता है ? बौद्ध धर्मांतरण करें तो कैसे करें ? आरक्षण जाने का डर और धर्मांतरण या आरक्षण ऐसे दुविधा में फँसे हमारे लोगों के मन मे आज भी बौद्ध धर्मांतरण करने के प्रती डर है लेकिन अब हमें डरने की आवश्यकता नही है।
Supreme Court of India civil appeal no. 4870 of 2015
Mohd. Sadique
 v/s
Darbar Singh Guru
"Scheduled caste person converting to other religion still retains his Scheduled caste status ."
This is the only concept to unite 1108 Scheduled caste and their total near about 22 cr. in India into separate religious umbrella.
Thanks and Regards,
Sumit Pachkhande
Advocate
Supreme Court of India
Mob:- 08585961232





Tags : umbrella India total concept person Scheduled caste