imagesimagesimagesimages
Home >> समाचार >> त्रिशरण बुद्ध विहार में बड़े हर्षोल्लास के साथ त्रिगुणी वैशाख पूर्णिमा का आयोजन इसके साथ ही अंत दस दिवसीय श्रामनेर शिविर का हुआ समापन

त्रिशरण बुद्ध विहार में बड़े हर्षोल्लास के साथ त्रिगुणी वैशाख पूर्णिमा का आयोजन इसके साथ ही अंत दस दिवसीय श्रामनेर शिविर का हुआ समापन

MAHENDRA GAJBHIYE
iammahendra1985@gmail.com
Sunday, May 19, 2019, 09:35 PM

त्रिशरण बुद्ध विहार में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा ( तिगुन पावन पूर्णिमा ) के मंगल अवसर पर दस दिवसीय श्रामनेर प्रवज्जा संस्कार शिविर का आयोजन बौद्ध समाज शिक्षा जन- कल्याण समिति भोपाल के तत्वाधान में त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर कोलार रोड भोपाल में किया गया था।

"श्रामनेर प्रवज्जा संस्कार शिविर " का समापन दिनांक 18 मई 2019 दिन शनिवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूज्य भंते धम्मदीप महानन्द बोधि नैनपुर मण्डला एवं प्रमुख वक्ता आयु.रवि डम्भारे (नागपुर ) की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में श्वेत वस्त्र धारण कर उपासक उपासिकाओ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए प्रातः10.30 बजे वंदना की गईं ।प्रातः11.00 बजे भिक्षु /श्रामनेर संघ को भोजन दान दिया गया।

पुनः प्रातः11.30 बजे भिक्षुसंघ द्बारा दी गई धम्म देशना का श्रवण किया गया । दोपहर 1.15 बजे प्रमुख वक्ता दोपहर 03.00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द प्राप्त किया गया । दोपहर 03.30 बजे समिति द्वारा आयोजित भोजन का लगभग 275 - 300 उपस्थित उपासक एवं उपासिकाओ द्वारा लुप्त उठाकर कर बुध्द पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ मनाकर, कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल व सहयोग करने वाले सभी उपासक व उपासिकाओ एवं समिति के सभी सदस्यों का साधुवाद किया गया!





Tags : triguni vaishakh puranima buddha purnima Trisharan buddha vihar