imagesimagesimagesimages
Home >> समता सैनिक दल >> समता सैनिक दल  जिला बुरहानपुर 

समता सैनिक दल  जिला बुरहानपुर 

Kisan Bothey

Tuesday, January 7, 2025, 12:03 PM
Burhanpur

दिनांक 05/01/2025 "समता सैनिक दल " जिला शाखा बुरहानपुर म. प्र  द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता चिंतन व नियोजन शिविर का आयोजन स्थान धम्मोदय बुद्धविहार इंद्रा कालोनी बुरहानपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ l 
 जिसमें बड़ी संख्या में जिले के मार्शल्स एवं स्थानीय बुद्धिस्ट एवं अम्बेडकराइट लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए l केंद्र से पधारे केंद्रीय पदाधिकारी मार्शल कनिष्क बोधि सर ने वर्तमान परिस्थिति में समता सैनिक की आवयश्कता और संगठन के विस्तार पर अपना उदबोधन किया तथा स्थानीय जिला पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी ,एवं स्थानीय लोगों द्वारा संगठन के विषय में अपनी बात रखी l 

समता सैनिक दल  जिला बुरहानपुर 





Tags : people organization situation Samata Sainik