imagesimagesimagesimages
Home >> समता सैनिक दल >> धम्म देशना प्रशिक्षण कार्यक्रम

धम्म देशना प्रशिक्षण कार्यक्रम

Sumedh Ramteke

Tuesday, October 8, 2024, 09:37 AM
SSD vidhisha

प्रबुद्ध उपासक और उपासिकाओं सादर नमो बुद्धाय जय भीम

आप सभी सम्मानित साथियों को सादर सूचित किया जाता है, कि डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के धम्म परिवर्तन दिवस ( जो की धम्म परिवर्तन बाबा साहब अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को किया था और लगभग 10 लाख बुद्धिस्टों ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी ) वा अशोक विजयदशमी के उपलक्ष्य में " श्रद्देय भंते डॉक्टर करुणाशील राहुल" जी धम्म देशना प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जिसमें आप सभी बुद्ध अंबेडकर साहब के  अनुयाई सादर आमंत्रित है।

 कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है।
1.दिनाँक 14/10/2024 को समता सैनिक दल के मार्शलों का प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर जायजा लेना वा बौद्धिक प्रशिक्षण
2. दिनांक 15 /10/ 2024 प्रात:*09:00 बजे से  "" श्रद्धेय भंते डॉक्टर  करुणाशील राहुल जी"" की "धम्म देशना" व बौद्धिक प्रशिक्षण का मुख्य कार्यक्रम।
3. दिनांक 16/ 10/ 2024 को समता सैनिक दल के केंद्रीय बौद्धिक प्रमुख एडवोकेट प्रकाश दार्शनिक सर का बौद्धिक प्रशिक्षण।

 🎊 प्रशिक्षण स्थल:- उमाश्री गार्डन सिद्धार्थ नगर पालीवाल कॉलोनी के आगे सिरोंज 

 नोट:- 1.सभी उपासक और उपासिकाये अपने परिवार सहित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।
2. सभी उपासक और उपासिकाये में स्वेत(सफेद) वस्त्र धारण कर कर ही धम्म देशना कार्यक्रम मैं प्रवेश ले। 
3. सभी समय से पहले अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।
 निवेदन :- इस कार्यक्रम हेतु आप सभी तन, मन, धन, से सहयोग करे,आप अपना सहयोग वार कोड फोनपे वा समिति को प्रत्यक्ष रूप से दे सकते है,इस हेतु पुनः आपको फ़ोन नंबर वार कोड साजा किया जा रहा है।

चूंकि:- 
जैसे जैसे आप अपना सहयोग करते जायेंगे  सूची में आपका नाम अंकित कर दिया जाएगा । हो सके तो। 10 अक्टूबर 2024 तक शीघ्रता से अपना सहयोग दे, ताकि कार्यक्रम कुशल तरीके से संपन्न हो।

 





Tags : respectfully Ashok Vijayadashami initiation