imagesimagesimagesimages
Home >> सबक >> बिजनेसमैन

बिजनेसमैन

Sudhir Kumar Jatav

Monday, February 15, 2021, 03:28 PM
biznessman

रतन टाटा से एक सवाल पूछा गया था कि "आप लोगों के रहते हुए भी अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी कैसे है?"

टाटा ने जवाब में कहा था कि "हम यानी टाटा ग्रुप व हमारे जैसे अन्य लोग इंडस्ट्रलिस्ट है जबकि अंबानी लोग बिजनेसमैन है।

हमारी कोशिश सुपर पावर बनने की नहीं रही बल्कि भारत को एक खुशहाल देश बनाने की कोशिश रही है।"

अब समझिए कि इंडस्ट्रलिस्ट को हिंदी में उद्योगपति कहते हैं और बिजनेसमैन को धंधेबाज।

भारत की आम सोच के हिसाब से समझा जाय तो उद्योगपति वो होता है जो फैक्ट्री लगाए, चीजें बनाए, रिसर्च करवाए जबकि धंधेबाज वो होता जो इधर उधर तिकड़म कर के बनी बनाई चीजों को बेचे।

सनातनी परम्परा के हिसाब से समझें तो धंधेबाज को इस देश समाज हमेशा चोर, धूर्त, मिलावटखोर, निकम्मा समझा गया जबकि बनाने व उत्पादन करने वाले को इज्जत दी गई है।

Nandan K

साभार - Farha Naz

साभार श्री hashan Hasan Jamal Zaidi





Tags : businessmen industrialists response country richest man Ratan Tata