चंडी दुर्गा दलित व पिछड़े तबकों की संरक्षक थी Tejratan Boudh Monday, May 6, 2019, 07:44 AM चंडी दुर्गा दलित व पिछड़े तबकों की संरक्षक थी महिषासुर और दुर्गा के मिथक क्या है? दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक हमने अतिभजात ब्राम्हण नजरिये से ही इस पूरी कथा को देखा है। सन् 1971 में भारत-पाक युद्ध और बंग्लादेष के निर्माण के बाद तत्कालीन जनसंघ के नेता अटलबिहारी बाजपेयी ने तब की देश की प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को अभिनय चंडी दुर्गा कहा था। तब तक कमिनिष्ट नैडांगे सठियाये नहीं थे। उन्होंने इस शब्द का तीखा विरोध करते हुये कहा था कि अटल बिहारी नहीं जानते कि वह क्या कह रहे हैं और श्रीमती इन्दिरा गांधी नहीं जान रही है कि वह क्या सुन रही है। दोनों को यह जानना चाहिए कि चंडी दुर्गा दलित और पिछड़े तबकों की संरक्षक थीं। श्री डांगे के वक्तव्य के बाद श्रीमती इन्दिरा गांधी ने संसद में भी कहा था मैं केवल इन्दिरा हूं और यही रहना चाहती हूं। अब तो दलित-पिछड़े वर्ग अपनी हैसियत समझ ले कि वे कहाॅ है? तेजरतन बौद्ध, राजस्थान Tags : classes backward guardian Chandi Durga