फुले आंबेडकरी विचार धारा से ब्राहमणवाद का खात्मा Siddharth Bagde tpsg2011@gmail.com Sunday, August 8, 2021, 09:45 AM फुले आंबेडकरी विचार धारा से ब्राहमणवाद का खात्मा 1) अपने बच्चों के नाम स्वयं रखें 2) शादी की तारीख स्वयं तय करें 3) मृत्युभोज पर रोक लगाऐं 4) मकान तैयार होने पर स्वयं मुहूर्त करें 5) पाखंड का बहिष्कार करें 6) धार्मिक तीर्थयात्रा का बहिष्कार करें 7) पाखंडी धार्मिक त्योहारों का बहिष्कार करें 8) नया सामान लाने पर कोई भी दिन स्वीकारें और महूर्त न निकलवायें 9) नशापान, सारी बुरी बाते त्यागे 10) बच्चों की उच्च शिक्षा पर जोर दें 11) बनावट ढोंग त्यागें 12) धार्मिक स्थल और धर्म के ठेकेदारों, धर्म व्यवसाय का त्याग करें 13) तीर्थयात्रा की जगह पर्यटन पर जायें 14) अंधविश्वास त्यागें 15) फिजूलखर्ची से बचें 16) बच्चों का बाल-विवाह न करें.विवाह से पहले उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं 17) भूत-प्रेत स्वर्ग- नरक और आत्मा के ऊपर विश्वास न करके. #डाक्टरों की सलाह से इलाज करें 18) अपने घर में अपने समाज के महापुरुष, महानायिका जैसे तथागत बुद्ध, सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, रविदास, कबीर, गुरुनानक,ज्योतिबा फुले,सावित्री बाई फुले, शाहू महाराज,पेरियार, ललाई यादव, बाबा साहेब अम्बेडकर आदि की फोटो अवश्य रखें *औरउनके द्वारा किये गये* कार्यों, उपदेशों को स्मरण रखें, उनके लिखे किताबें पढ़े व उन पर चर्चा-परिचर्चा करें 19) सामाजिक संगठन का सदस्य बनकर सामाजिक जागरूकता के लिए दिलसे कार्य करें 20) समाज की सभी जाति उपजातियों को खत्म करके एक बहुजन बनकर रहें और आपस में रोटी-बेटी का संबंध स्थापित करें । अप्प दीपो भव (अपना प्रकाश स्वयं बने) Tags : ideology Phule Ambedkar Brahmanism end