imagesimagesimagesimages
Home >> माय वोईस >> डिग्रियां

डिग्रियां

Siddharth Bagde
tpsg2011@gmail.com
Sunday, August 8, 2021, 01:36 PM
degrees

आपकी डिग्रियां समाज कि विरासत नहीं है, आपका समाज के लिए किया गया कार्य समाज कि विरासत है*

*डिग्रियों से समाज का उद्धार नहीं होता*, बल्कि शिक्षा लेकर समाज को सही दिशा देने और समाज को जागृत करने से समाज का उद्धार होता है।

डिग्रियां हमारे लोगों का भविष्य नहीं बचा सकती, *बल्कि जागृत समाज डिग्रीधारी लोगों का भविष्य बचा सकता है।*

आज ओबीसी के  *हजारों युवा-युवतियां डाक्टरेट कि डिग्री,MBA,इंजीनियर,बीएड, नर्सिंग, वकील कि डिग्री लेकर इस गैरबराबरी कि व्यवस्था में किसी ना किसी कि गुलामी करने को तैयार है*

तो *बताइए कैसे आपकी डिग्रियां आपका भविष्य बचा रही है ?*

डिग्रियों लेने के  साथ साथ अपने भविष्य को बचाने के लिए हमारे महापुरुषों का आंदोलन भी चलाइए

जिनका *उदेश्य आपको भारत का शासक वर्ग बनाना था।*

जो *लोग शासक होते हैं उनकी कोई समस्या नहीं होती।*

उनका *अनपढ़ भी मान सम्मान पाता है* और हमारा उच्च डिग्रीधारी रोज अपमान झेलता है

उसी में आपका, आपके बच्चों का और आनेवाली पीढियों का भविष्य उन्नत है

*पढा-लिखा होना और जागृत होना दोनो में अंतर है* किताबों को पढ लेने से या डिग्रियां हासील कर लेने से कोई जागृत नहीं कहा जा सकता । 

*हर शिक्षित व्यक्ति जागृत ही हो ऐसा नहीं है ।* 

*कोई अनपढ़ व्यक्ति जागृत नहीं हो सकता ऐसा कहना भी गलत होगा।*





Tags : direction education society heritage degrees