imagesimagesimagesimages
Home >> डाॅ. भीमराव अम्बेडकर (बाबासाहेब) >> जानकारी अत्यंत दुर्लभ

जानकारी अत्यंत दुर्लभ

TPSG

Tuesday, November 26, 2019, 05:39 PM
Vishesh Jankari

डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर विषयक संबद्ध जानकारी अत्यंत दुर्लभ है, जोकि हममें से सहसा कम ही लोग जानते हैं। दर्ज दिनांक 31जुलाई1946 है।ये जानकारी University of Massachusetts, USA के प्राध्यापक महोदय Gary Tartakove तथा W. E. B. Du Bois Library, University of Massachusetts, Amherst में कार्यरत उक्त प्राध्यापक के पास है और वह उन्होंने स्कॅनिंग कर सभी के लिए उपलब्ध करवा दी है। इस महद् कार्य के लिए उन्हें सविनय जयभीम।

@ जानकारी इस तरह है -----

डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर तथा प्रो. W.E.B. Du Bois दोनों की कभी भी प्रत्यक्ष भेंट नहीं हुई लेकिन वे एक दूसरे के कार्यक्षेत्र से परिचित थे। इस रूप में एक दूसरे को जानते थे। प्रो. W.E.B Du Bois नीग्रो लोगों के आंदोलन में सक्रिय थे और इधर डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पृश्य आंदोलन के शीर्ष नेता थे।
अमेरिका के नीग्रो के प्रश्नों को संयुक्त राष्ट्र में याचिका
द्वारा किस तरह पेश किया जाये, इस मुद्दे पर चर्चा यहाँ दिखाई पड़ती है। दोनों के कार्य एक ही थे यानि वंचितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष। इस परिपेक्ष्य में दोनों के बीच का यह पत्र-व्यवहार है। वे दोनों एक -दूसरे के कार्य के प्रति आदरभाव रखते थे।

Jaibhim
-------------------------------- सुनील लोनकर
हिंदी प्रस्तुति : राजेंद्र गायकवाड़





Tags : work available University Professor information Babasaheb Ambedkar information