imagesimagesimagesimages
Home >> ओशीन इनबॉक्स >> फिर शादी की उम्र खत्म

फिर शादी की उम्र खत्म

TPSG

Friday, July 12, 2019, 07:52 AM
Sidhiya

फिर शादी की उम्र खत्म

एक खुबसूरत लड़की को दूकान में दाख़िल होने का मौक़ा मिला...*
*पहली मंजिल के दरवाज़े पे लिखा था -  “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है और नेक है | "* 
लड़की आगे बढ़ी ..
*दूसरी मंजिल पे लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है, नेक है और बच्चों को पसंद करते है |”*
लड़की फिर आगे बढ़ी ...
*तीसरी मंजिल के दरवाजे पे लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है,नेक है और खुबसूरत भी है |”*
ये पढ़कर लड़की कुछ देर केलिए रुक गयी मगर ये सोचकर कि चलो ऊपर की मंजिल पर जाकर देखते है , आगे बढ़ी...
*चौथी मंजिल के दरवाज़े पे लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है, नेक है, खुबसूरत भी है और घर के कामों में मदद भी करते है |”*
ये पढ़कर लड़की को चक्कर आने लगे और सोचने लगी “क्या ऐसे मर्द भी इस दुनिया में होते है ? 
यहीं से एक पति ख़रीद लेती हूँ ” लेकिन दिल ना माना तो एक और मंजिल ऊपर चली गयी...
*पांचवीं मंजिल पर लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है , नेक है और खुबसूरत है , घर के कामों में मदद करते है और अपनी बीबियों से प्यार करते है |”*
अब इसकी अक़ल जवाब देने लगी वो सोचने लगी इससे बेहतर मर्द और क्या भला हो सकता है ? मगर फिर भी उसका दिल नहीं माना और आखरी मंजिल की तरफ क़दम बढाने लगी...
*आखरी मंजिल के दरवाज़े पे लिखा था  -“आप इस मंजिल पे आने वाली 3338वीं औरत है , इस मंजिल पर कोई भी पति नहीं है , ये मंजिल सिर्फ इसलिए बनाई गयी ताकि इस बात का सबूत दिया जा सके के इंसान को पूर्णत संतुष्ट करना नामुमकिन है |*
*हमारे स्टोर पर आने का शुक्रिया !  सीढियाँ बाहर की तरफ जाती है !!*
🙏🙏 *सांराश  यह है कि आज SAMAJ की सभी कन्याओ और वर पक्ष के  पिता ये सब कर रहे है एवं अच्छा और अच्छा ... के चक्कर मे शादी की सही उम्र खत्म हो रही है |





Tags : floor towards stepping heart understand