imagesimagesimagesimages
Home >> ओशीन इनबॉक्स >> इंसानों से इंसानों का तआल्लुक़ बयान करती तस्वीर

इंसानों से इंसानों का तआल्लुक़ बयान करती तस्वीर

TPSG

Thursday, September 19, 2019, 11:00 AM
Tasveer

इंसानों से इंसानों का तआल्लुक़ बयान करती तस्वीर
लंदन में ये आदमी ख़ुदकुशी करने की ग़र्ज़ से छलांग लगाने जा रहा था। एक अजनबी आदमी ने उसे देखा और उसके पैर पकड़ लिए और उसे मनाता रहा के ऐसा ना करें। कुछ देर बाद कई और अजनबी लोग जमा होगये। किसी ने उसकी पतलून के बेल्ट को पकड़ा और किसी ने उसे रस्सी से बाँध दिया ताकि वो कूद ना सके।

एक तरफ ऐसे समाज की तस्वीर है जहां एक भीड़ एक अकेले इंसान को बचा रही है। दूसरी तरफ एक ऐसा मनुवादी समाज बन चूका है जहाँ एक भीड़ 'जय श्री राम ' के नाम पर अकेले इंसान की जान ले लेती है। इस भीड़ को मारने के लिए धर्म, ज़ात या कुछ भी कारण बनता जा रहा है।

जो समाज दुसरे इंसानों की क़द्र करता है वो फलता फूलता है और जो समाज दुसरे इंसानों की क़द्र नहीं करता वो तबाह ओ बर्बाद होता है।





Tags : jump trousers persuading stranger suicide London