imagesimagesimagesimages
Home >> एम पी केपिटल >> आगामी तिगुन पावन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल में दस दिवसीय श्रामनेर प्रवज्य्या शिविर का हुआ आरंम्भ

आगामी तिगुन पावन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल में दस दिवसीय श्रामनेर प्रवज्य्या शिविर का हुआ आरंम्भ

MAHENDRA GAJBHIYE
iammahendra1985@gmail.com
Thursday, May 9, 2019, 02:05 AM

भोपाल:  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बौद्ध समाज शिक्षा जन-कल्याण समिति द्वारा त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर कोलार रोड भोपाल में आगामी बुद्ध पूर्णिमा ( तिगुन पावन पूर्णिमा ) के मंगल अवसर पर 8 मई से 18 मई तक दस दिवसीय श्रामनेर प्रवज्जा संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 15 श्रामनेर को पूज्य भदँत प्रज्ञाशील महाथेरो बौद्ध गया एवं पूज्य भदँत सुगतपाल महाथेरो मुम्बई के द्वारा श्रामनेर प्रवज्जा संस्कार की दीक्षा दी गई ।

 

इस के अलावा विहार के तल के (उपरी भाग का) निर्माण कार्य हेतु आयुष्मान विक्रम पाटिल भोपाल द्वारा रूपये दस हजार रुपये का दान दिया गया जिस पर समिति से आयु पी बी वासनिक जी,आयुषमान एवं आयुष्मती बागड़े जी आयु बौद्ध जी,आयुष्मती ज्योति धराडे जी,व अन्य सदस्यों एवं उपासक ब उपासिकाओ द्वारा उनका साधुवाद किया गया!





Tags : tiguni purnima trisharan buddha vihar pravakta Shramner shivir