श्रामनेर पवज्जा शिविर TPSG Saturday, May 18, 2019, 04:36 PM श्रामनेर पवज्जा शिविर बौद्ध समाज शिक्षा जन. कल्याण समिति द्वारा त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर कोलार रोड भोपाल में बुद्ध पूर्णिमा (तिगुन पावन पूर्णिमा) के मंगल अवसर पर 8 मई से 18 मई 2019 तक 10 दिवसीय श्रामनेर पवज्जा संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 बालको ने श्रामनेर की दीक्षा पूज्य भदंत प्रज्ञाशील महाथेरो बौद्ध गया एवं पूज्य भदंत सुगतपाल महाथेरो मुम्बई के सानिध्य में श्रामनेर पवज्जा संस्कार की दीक्षा दी गई । - टीपीएसजी Tags : Bhopal occasion organized people education society