त्रिशरण बुद्ध विहार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू हुई सावित्री बाई निःशुल्क कोचिंग क्लासेज शैक्षणिक सत्र 2019 का हुआ आगाज Bureau report Friday, August 16, 2019, 07:55 PM समाज के पिछड़े एवं निर्धन बच्चे जिनके माँ बाप आर्थिक रूप से कमजोर है,ऐसे बच्चो को उचित शिक्षा मिल सके इस उद्देश्य से बौध्द समाज शिक्षा जनकल्याण समिति भोपाल द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2019 दिन गुरूवार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्ष 2019-2020 हेतु सावित्री बाई फुले नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का उदघाटन त्रिशरण बुध्द विहार नम्रता नगर कोलार रोड भोपाल में किया गया । इस अवसर पर समिति के सचिव आयुष्मान पी बी वासनिक जी ने बताया के इस कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर समाज के गणमान्यजन व समाज के वरिष्ठ समाज सेवी आयुष्मान लखन लाल जी सेवा निवृत्त IPS, आयुष्मान बी.डी. शंखवार जी सेवा निवृत्त IFS,आयुष्मान एच.एन. गोलाइत सेवा निवृत्त CE WRD,आयुष्मान बी.के.वैद्य CGM state it mpsedc, आयुष्मान राहुल बागड़े ,आयुष्मान रतन सोमकुंवर, आयुष्मान भीमटे जी एवं आयुष्मान पी.आर.चौधरी ग्वालियर से उपस्थित हुए । कार्यक्रम का प्रारम्भ आयुष्मान पी.आर.बौद्ध द्वारा मंच के संचालन से किया गया एवं कोचिंग की छात्राओं ने स्वागत गीत/नृत्य से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया । कोचिंग एवं निर्माणाधीन विहार हेतु आयु रतन सोमकुंवर जी द्वारा दस हजार रुपये व अन्य सदस्यों द्वारा दान समिति को दिया गया! इस अवसर पर कोचिंग की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी! छात्राओं ने शिक्षिका आयुष्मति हेमलता गजभिये के मार्गदर्शन मे तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र/छात्रायें ,समिति के पदाधिकारी ,सदस्य, उपासक व उपासिकाये उपस्थित हुए । इस अवसर पर बौद्ध समाज शिक्षा समिति की महिला मंडल द्वारा शिक्षिका आयुष्मती हेमलता गजभिये को उनके गत वर्ष सम्पन्न हुए कोचिंग योगदान हेतु शॉल व पुष्प देकर सम्मानित किया गया! सचिव आयुष्मान पी बी वासनिक जी ने बताया के समिति पिछले तीन वर्ष से लगतार समाज के वरिष्ठ उपासक व उपासिकाओ के दान के सहयोग से कोचिंग का खर्चा वहन करती है ! समिति द्वारा टीचरों को उचित मानदेय व बच्चो को मुफ्त कोचिंग के साथ स्टेशनरी भी प्रदान की जाती है ! Tags : boudh samaj jankalyan samiti independence day Savitribai coaching class