बौद्ध समाज जनकल्याण समिति के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन TPSG Wednesday, October 2, 2019, 11:44 PM बौध्द समाज शिक्षा जनकल्याण समिति भोपाल द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2019 दिन बुधवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जॉच एवं उपचार शिविर सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं उपचार/जांच शिविर में डॉ. प्रकाश अग्रवाल एवं टीम नेत्र विशेषज्ञ "प्रकाश नेत्रालय" एम. पी.नगर भोपाल एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.राजेश मेश्राम एवं उनकी टीम (पं.खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भोपाल ) तथा शास होमेओपेथी चिकित्सालय से डॉ रविन्द्र शाक्य एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य से सम्बन्धित इलाज एवं परामर्श दिया गया। रोग निदान एवं परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा जोडों का दर्द स्पेटिलाइटिस , कमर दर्द उच्च रक्तचाप,अनिद्रा सिर दर्द हड्डी रोग आदि से संबंधित समस्या का इलाज एवं परामर्श दिया | उक्त शिविर मे भारी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। समिति के सचिव आयु पी बी वासनिक ने बताया कि समिति के सभी महिलाऐं व पुरूष सदस्यो ने उपचार शिविर के संचालन में अग्रणीय भूमिका निभाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जॉच एवं उपचार शिविर को सफल बनाया | इस अवसर पर करीब 200 से अधिक मरीजो ने जाँच कराई ! शासकीय होमियोपैथी कॉलेज से डॉ रविन्द्र शाक्य डॉ गजानंद जयपाल डॉ धनराज भुवन डॉ संदीप डावर डॉ राजेन्द्र सिसोदिया डॉ कालूसिंह अमलियार डॉ जयप्रकाश धुर्वे डॉ जगदीश मेडा शासकीय ख़ुशिलाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय से प्रोफेसर डॉ राजेश मेश्राम (hod) डॉ श्वेतल शिवहरे डॉ विवेक शर्मा डॉ श्रद्धा शर्मा डॉ प्रिया पांटेल डॉ आरती गौड़ डॉ मीनू मिश्रा डॉ नेहा रावत डॉ प्रियंका शाक्य डॉ अंजलि डॉ प्रकाश मिश्रा डॉ बलराम जाट डॉ रितेश सोनी प्रकाश नेत्रालय से डॉ प्रकाश अग्रवाल आयु सुरेन्द्र बौद्ध आयु रूपेश सुर्यवंशी एवं कु अश्विनी जी ने इलाज में अपनी सेवाएं एव परामर्श दिया!समिति की ओर से सभी को साधुवाद Tags : prakash netralay khushi lal ayurvedic nishulk shivir Trisharan buddha vihar