imagesimagesimagesimages
Home >> एम पी केपिटल >> पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक

पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक

Bureau report

Wednesday, August 21, 2019, 06:50 PM

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर के निधन से प्रदेश भर में शोक की लहर है। उनके निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक एवं आज मध्यप्रदेश में आधे दिन का अवकाश रहेगा। बाबूलाल गौर की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की आज दोपहर सुभाष नगर स्थित विश्राम घाट पर किया गया! इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें कंधा देकर विदाई दी गई !इस अवसर पर भारी संख्या में हुजुम उनके अंतिम दर्शन हेतु उमड पडे!

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भी उन्हें ट्विटर के जरिये व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वयं उनके निवास स्थान पर पहोच के व अन्य लोगो उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी!

बाबूलाल गौर द्वारा किये गए विकास से लोग उन्हें बुलडोजर मंत्री के रूप में हमेशा याद करते रहेंगे अपने कार्यकाल में उन्होंने सबसे ज्यादा विकास किया शायद इसलिए वे लगातार दस बार विधानसभा जीत के साथ उन्होने अपनी शख्सियत को अमर कर दिया!

ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल





Tags : rajkiya shok bhopal Babulal gaur