पूज्य भदन्त धम्मदीप महानन्द बोधि (नैनपुर मण्डला) द्वारा त्रिशरण बुद्ध विहार भोपाल में अश्विनी पूर्णिमा महापवारणा वर्षावास में महापरित्रण पाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ TPSG Sunday, October 13, 2019, 12:19 AM त्रिशरण बुध्दविहार नया पुरा नम्रता नगर राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल म.प्र में अश्विनी पूर्णिमा के अवसर पर महापवारणा वर्षावास समापन समारोह के अवसर पर आज दिनांक 12 ओक्टोबर दिन शनिवार को समय ठीक 2 बजे से नैनपुर मण्डला से आये पूज्य भन्ते धम्मदीप महानंद बोधी (नैनपुर मण्डला) द्वारा महापरित्राण किया गया जो यहां त्रिशरण विहार में गत तीन माह से वर्षावास कर रहे थे! इस अवसर पर श्रध्दावान उपासक उपासिकाये उपस्थित होकर महापरित्राण पाठ का लाभ लिया गया। तत्पश्चात सभी उपासक उपासिकाये ने अश्विनी पूर्णिमा महापवारणा वर्षावास समापन समारोह दिनांक 13/10/2019 को आयोजीत किया गया! कल दिनांक 14 ओक्टोबर को सुबह 5 बजे से धम्म रैली का आयोजन किया गया है जो बीमा कुंज परिसर से नम्रता नगर बुद्ध विहार पहुचेगी ! कल भंते जी का अंतिम दिन भोपाल में रहेगा उसके पश्चात वो वापस नैनपुर मण्डला की ओर प्रस्थान करेंगे! Tags : mahapavran paritran trisharan buddha vihar bhopal mandla nainpur Bhadant dhammadip mahabodhi