त्रिशरण बुद्ध विहार भोपाल द्वारा निकाली गई चल समारोह रैली बाबा साहब की जीवनी पर आधारित झांकिया रही आकर्षण का केंद्र MAHENDRA GAJBHIYE iammahendra1985@gmail.com Monday, April 15, 2019, 07:14 PM महामानव परमपूज्य डॉ बाबासाहब आंबेडकर जी की 128वी जयंती पर बौद्ध समाज शिक्षा जनकल्याण समिति भोपाल के तत्वाधान में झांकी एव चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में उपासक एवं उपासिकाओ द्वारा श्वेत वस्त्र पहन कर स्कूटर ,मोटर साईकिल ,कार एव अन्य वाहनों सहित शामिल उपासक एवं उपसिकाओ द्वारा शहर के मुख्य स्थानों जैसे ललिता नगर,बीमाकुंज,सर्वधर्म,भोज यूनिवर्सिटी,बुद्धभूमि चूनाभट्टी,कोलार तिराहा,राहुल नगर,नेहरू नगर,पी एन्ड टी चौराहा,आम्बेडकर नगर न्यू मार्केट,रोशनपूरा चौराहा,नानके पेट्रोल पंप तीन शेड,74बंगलो,कांग्रेस मुख्यालय होते हुए एम पी नगर बोर्ड आफिस बाबासाहब की प्रतिमा पर आदरांजलि के पश्चात सम्पन्न हुई!इस अवसर जगह जगह रैली का स्वागत सत्कार हुआ!बौद्ध समाज के साथ साथ अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने भी रैली हेतु पेयजल,नाश्ता व शीतल पेय मट्ठा, शर्बत व कोल्ड्रिंक आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी!यात्रा सुबह 10 बजे अपने गंतव्य स्थल त्रिशरण बुद्ध विहार नयापुरा से होती हुई शाम 4 बजे समापन स्थल पर पहुँची जहाँ पहले से समिति एवं संघटनो द्वारा भोजन आदि की व्यवस्था थी! - महेन्द्र गजभिये Tags : chal samaroh raily trisharan buddha vihar Ambedkar jayanti