imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> नाक का अर्थ लोग

नाक का अर्थ लोग

Rajendra Prasad Singh

Wednesday, January 8, 2025, 10:32 AM
Sourya Smarak

आप कहते हैं कि नाम में क्या रखा है। ये नाम ही है, जिसने पाताल से कोरेगांव के शहीदों की जाति को खोज निकाला है।

स्मारक पर उत्कीर्ण मृतक सैनिकों के नामों में से करीब 20 नाम ऐसे हैं, जिसके अंत में " नाक " आता है।

ये " नाक " नामांत के नाम महार आदि अछूतों के हैं। वेरियर एल्विन ने बताया है कि इसी " नाक " से " नाग " जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया है कि " नाक " शब्द आदमी या लोग का बोधक है। आओ भाषा में " पार नाक " का अर्थ " वे लोग " और " न नाक " का अर्थ " तुम लोग " होता है। अर्थात नाक का अर्थ लोग होता है।

प्रस्तुत है, नाक नामांत शहीद वीरों की सूची!





Tags : Nak Verrier Mahar untouchables