वेस्सभू बुद्ध Rajendra Prasad Singh Sunday, March 2, 2025, 11:57 AM आपको भ्रम हो सकता है कि ये बैठी हुई मूर्ति तथागत बुद्ध की है। लेकिन यह मूर्ति तथागत बुद्ध की नहीं है, बल्कि वेस्सभू बुद्ध की है। वेस्सभू बुद्ध 24 वें बुद्ध थे, जबकि तथागत बुद्ध 28 वें बुद्ध थे। चौकी पर ध्यान से देखिए, चौकी पर तथागत बुद्ध के नहीं, बल्कि वेस्सभू बुद्ध के प्रतीक बने हैं। वेस्सभू बुद्ध की यह प्रतिमा कनगनहल्ली ( कर्नाटक ) से मिली है। चूना - पत्थर की बनी है। चौकी पर धम्म लिपि में वेस्सभू बुद्ध का नाम लिखा है। वेस्सभू बुद्ध के प्रतीकों के सहारे हम इतिहास में तथागत बुद्ध से पहले के इतिहास को समझ सकते हैं और पूर्व के अन्य बुद्धों के सहारे हम सिंधु घाटी सभ्यता में जा सकते हैं। Tags : Vessabhu Buddha Tathagata Buddha confused